Correct Answer: (b) चीन
Solution:व्याख्या - ओपेक तेल निर्यातक देशों का एक संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी। वर्तमान में इसके 13 सदस्य देशों में अल्जीरिया, अंगोला, इक्वेडोर, गैबोन, इक्वेटोरियल गिनी, ईरान, इराक, कुवैत, लीबिया, नाईजीरिया, सऊदी अरब, कांगो, संयुक्त अरब अमीरात, तथा वेनेजुएला शामिल है। धातव्य है कि 1 जनवरी 2019 को कतर इस संगठन से बाहर हो गया है।