Correct Answer: (c) 1, 2 और 4
Solution:व्याख्या- पं. नेहरू (15 अगस्त, 1947 से 27 मई, 1964 तक, श्रीमती इंदिरा गाँधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक फिर 14 जनवरी, 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 तक तथा अटल बिहारी वाजपेयी (1998 से 2004) तक) (इसके पहले 13 दिन तक प्रधानमंत्री रहे हैं)। गुलजारी लाल नंदा 27 मई, 1964 से 9 जून, 1964 तक कार्यकारी प्रधानमंत्री रहे, पुनः 11 जनवरी, 1966 से 24 जनवरी, 1966 तक कार्यकारी प्रधानमंत्री रहे। इसलिए गुलजारी लाल नंदा को प्रधानमंत्री कार्यकाल के रूप में नही गिना जाता।