Correct Answer: (a) चमोली जनपद में
Solution:व्याख्या- उत्तराखण्ड में चमोली जिले के पैनखण्डा परगने के तल्ला पट्टी में विष्णुगंगा से दाहिने तट पर स्थित बद्रीनाथ तीर्थ प्रकृति की एक भव्यतम रचना है। इसके कुछ प्रसिद्ध नाम हैं- मुक्तिप्रदा, योगसिद्धा, विशालपुरी, बदरिकाश्रम, नरनारायणाश्रम। संभवतः इस मंदिर का निर्माण गढ़वाल के चन्द्रवंश के प्रारम्भिक राजा अजयपाल के शासन काल में हुआ। बद्रीनाथ में ही भगवान बद्रीनाथ की माता का 'माता मूर्ति मंदिर' स्थापित है।