एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2003 सामान्य अध्ययन (Part-II)Total Questions: 7511. राजाजी राष्ट्रीय पार्क, एक प्राकृतिक आवास है-(a) माहसेर मछली का(b) चीतल का(c) कस्तूरी मृग का(d) एशियाई हाथी काCorrect Answer: (d) एशियाई हाथी काSolution:व्याख्या- उत्तरांचल के देहरादून, हरिद्वार एवं पौढ़ी गढ़वाल जिलों के लगभग 820 किमी. क्षेत्रफल में फैले राजाजी राष्ट्रीय पार्क की स्थापना 1983 ई. में की गयी। यह पार्क एशियाई हाथी का प्राकृतिक आवास है। मोतीचूर और चिल्ला वन्य जीव विहार को अब इसी पार्क में सम्मिलित कर लिया गया है।12. जैवकृषि (Organic or Biofarming) को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य ने अपने को जैव राज्य (Organic or Biostate) घोषित किया है?(a) उत्तरांचल(b) छत्तीसगढ़(c) अरुणाचल प्रदेश(d) राजस्थानCorrect Answer: (a) उत्तरांचलSolution:व्याख्या-उत्तराखण्ड ने जैव कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए अपने को जैव राज्य घोषित किया है। उत्तराखण्ड की 90% जनसंख्या कृषि पर आश्रित है। भौगोलिक विषमता के कारण इस राज्य में जैव कृषि पर विशेष बल दिया जा रहा है। उत्तरांचल की 'आर्गेनिक चाय' की चीन, जापान, अमेरिका, रूस इंग्लैंड एवं जर्मनी में भारी मांग है। सिक्किम भारत का पहला जैविक राज्य बन गया है।13. निचे दो वक्तव्यों दिए हैंकथन (A) : उत्तरांचल राज्य की विधायिका में कुल 70 सदस्य हैं,कारण (R): राज्य में एक द्विसदनीय विधायिका है।उपर्युक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है?(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है(b) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही हैCorrect Answer: (c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत हैSolution:व्याख्या- उत्तरांचल (उत्तराखण्ड) राज्य की विधायिका में कुल 71 सदस्य (70 सदस्य +1 एंग्लो-इंडियन)। 104वें संविधान संशोधन अधिनियम से एंग्लो इण्डियन के मनोनयन की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है तथा वहाँ एक सदनीय विधायिका है। ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड में लोकसभा सीटों की संख्या 5 है तथा राज्यसभा सीटों की संख्या 3 है। अतः A सही है, तथा R गलत है।14. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए :कथन (A) : उत्तरांचल राज्य में विकास के लिए बहुत अन्तः शक्ति है।कारण (R) : विकास के लिए वैज्ञानिक नियोजन तथा प्रभावी क्रियान्वयन मशीनरी की आवश्यकता होती है।उपर्युक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है?(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है(b) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है(d) (A) गलत हैं, किन्तु (R) सही हैCorrect Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं हैSolution:व्याख्या-प्राकृतिक और मानव संसाधन की दृष्टि से उत्तराखंड समृद्धिशाली राज्य है, अतः राज्य के विकास के लिए उसके पास पर्याप्त संसाधान है। किसी भी राज्य के विकास के लिए वैज्ञानिक नियोजन तथा प्रभावी क्रियान्वयन की भी आवश्यकता होती है। किंतु यह अलग प्रकार की तकनीकी अवधारणा है। उपर्युक्त वक्तव्य में कथन (A) और कारण (R) दोनों सही है। किंतु कारण (R), कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।15. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए :कथन (a) : उत्तरांचल के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है।कारण (R) : इस राज्य की 90% जनसंख्या कृषि पर निर्भर है।उपर्युक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है?(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है(b) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही हैCorrect Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) (A) का सही स्पष्टीकरण हैSolution:व्याख्या- उत्तरांचल राज्य की बहुसंख्यक जनसंख्या (लगभग 90%) की आजीविका का प्रमुख साधन कृषि है। लेकिन राज्य का कुल खेती योग्य क्षेत्र मात्र 6.98 लाख हेक्टेयर है, जो कुल क्षेत्रफल का मात्र 11.65% है। उत्तरांचल की कुल कृषि योग्य भूमि का लगभग 90% भाग सामान्यतः शुद्ध बोये गये क्षेत्र के अंतर्गत आता है। प्रदेश में कुल कृषि क्षेत्र का लगभग 54 प्रतिशत पर्वतीय कृषि के अंतर्गत आता है। जबकि प्रदेश की कुल सिंचित कृषि भूमि का 13 प्रतिशत 76228 हे. ही पर्वतीय क्षेत्र में आता है। इस कारण पर्वतीय क्षेत्र की खेती वर्षा पर ही निर्भर है।16. यदि पम्म A के द्वारा एक पानी का हौज 6 घंटे में और पम्प B द्वारा 12 घण्टे में भरा जाता है, तो दोनों पम्प A तथा B साथ-साथ चलाये जाने पर हौज कितने घण्टे में भरा जायेगा?(a) 2(b) 3(c) 4(d) 5Correct Answer: (c) 4Solution:व्याख्या- A तथा B द्वारा एक घंटे में हौज का भरा भाग[=\frac{1}{6}+\frac{1}{12}=\frac{1}{4}] भाग[\frac{1}{4}] भाग हौज भरने में लगा समय = 1 घंटे.. पूरा हौज भरने में लगा समय[=1\times\frac{4}{1}] घंटे= 4 घंटे17. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त संख्या है-82, 97, 114 133, ?(a) 152(b) 153(c) 154(d) 155Correct Answer: (c) 154Solution:व्याख्या-18. एक व्यक्ति उत्तर-पश्चिम की ओर मुँह किए है, वह दाहिनी दिशा में 90° घूमता है और फिर 135° बाई दिशा में अब उसका मुँह किस दिशा में है?(a) उत्तर(b) दक्षिण(c) पूर्व(d) पश्चिमCorrect Answer: (d) पश्चिमSolution:पहले वह दाहिनी ओर घूमेगा तो उत्तर-पूर्व दिशा में होगा। पुनः 135° बाई ओर घूमेगा तो उत्तर-पूर्व से आगे बढ़कर पश्चिम दिशा में होगा।19. 100 मि.मी. समतुल्य है-(a) 0.001 मीटर के(b) 0.01 मीटर के(c) 0.1 मीटर के(d) 1.0 मीटरCorrect Answer: (c) 0.1 मीटर केSolution:व्याख्या 1 मीटर = 1000 मिमी. इसलिए 100 मिमी = 1/10 मी. = 0.1 मीटर20. राजन की वर्तमान आयु मोहन की आयु से 15 वर्ष अधिक है, 5 वर्ष बाद राजन की आयु मोहन की आयु से दो गुनी हो जायेगी राजन की वर्तमान आयु है-(a) 10 वर्ष(b) 15 वर्ष(c) 20 वर्ष(d) 25 वर्षCorrect Answer: (d) 25 वर्षSolution:व्याख्या- माना मोहन की वर्तमान आयु x वर्ष है तब राजन कीवर्तमान आयु = x +15 वर्ष5 वर्ष बाद की स्थिति से 2(x+5)= (x+15+5)2x+10=x+20x = 10 वर्षराजन की वर्तमान आयु = x + 15 =10+ 15 = 25 वर्षSubmit Quiz« Previous12345678Next »