Correct Answer: (c) जर्मनी में
Solution:व्याख्या- विश्व कप फुटबाल, 2006 का आयोजन जर्मनी में हुआ था। इसके पश्चात् वर्ष 2010, 2014, 2018 में इस विश्व कप के आयोजक देश क्रमशः दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, रूस थे। वर्ष 2022 में फुटबाल विश्व कप का आयोजन कतर में सम्पन्न हुआ जिसमें अर्जेन्टीना ने फ्रांस को हराकर फुटबाल विश्व कप जीता है।