Correct Answer: (c) भगवान जगन्नाथ के
Solution:व्याख्या-भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलदेव महाराज के सम्मान में प्रतिवर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को उड़ीसा के पुरी में रथयात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें भगवान जगन्नाथ सुभद्रा एवं बलदेव अपने विशाल रथों पर सवार होकर अपनी मौसी के घर अर्थात गंडिचा मंदिर जाते हैं। वहां पर सात दिन तक विश्राम करने के बाद तीनों भाई-बहन अपने धाम वापस लौटते हैं।