एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2006 सामान्य अध्ययन (Part-I)Total Questions: 7511. 'रामचरित मान्ग्स' नामक ग्रंथ के रचयिता थे-(a) तुलसीदास(b) वाल्मीकि(c) सूरदास(d) वेद व्यासCorrect Answer: (a) तुलसीदासSolution:व्याख्या- रामचरित मानस (सात काण्डों में विभाजित) के रचयिता तुलसीदास थे। रामचरित मानस अवधी भाषा का उत्कृष्ट ग्रन्थ है। यह दोहा, चौपाई, सोरठा शैली में लिखा गया है।12. भारत में निम्नलिखित नगरों में से किसे 'गुलाबी नगरी' कहते हैं?(a) मैसूर(b) जयपुर(c) चंडीगढ़(d) श्रीनगरCorrect Answer: (b) जयपुरSolution:व्याख्या-सवाई राजा जयसिंह द्वितीय द्वारा स्थापित जयपुर नगर के वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य थे। यहाँ की सम्पूर्ण इमारतों के गुलाबी रंग में रंगने के कारण इसे गुलाबी शहर कहा जाता है। जयपुर शहर का निर्माण 1727 ई. में शुरू हुआ था।13. भारत वर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?(a) वारेन हेस्टिंग्स(b) लॉर्ड अमहर्स्ट(c) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव(d) लॉर्ड विलियम बेंटिंकCorrect Answer: (c) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइवSolution:व्याख्या - 23 जून, 1757 को हुए प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों की जीत से भारत में अंग्रेजी राज की स्थापना मानी जाती है इस जीत का श्रेय लार्ड रॉबर्ट क्लाइव को जाता है। के. एम. पणिक्कर (प्लासी युद्ध के विषय में)- 'यह एक सौदा था, जिसमें बंगाल के धनी सेठों तथा मीरजाफर ने नवाब को अंग्रेजों के हाथों बेच डाला'14. प्लासी का युद्ध लड़ा गया था, वर्ष-(a) 1761 में(b) 1757 में(c) 1760 में(d) 1764 मेंCorrect Answer: (b) 1757 मेंSolution:व्याख्या- प्लासी का युद्ध 23 जून, 1757 ई. को नवाब - सिराजुद्दौला और क्लाइव के मध्य लड़ा गया जिसमें नवाब सिराजुद्दौला की पराजय हुई और वह मार डाला गया। उसके बाद जून, 1757 ई. में ही मीर जाफर बंगाल का नवाब बना।15. "ब्रह्म समाज" की स्थापना की थी-(a) राजा राममोहन राय ने(b) जवाहरलाल नेहरू ने(c) शंकराचार्य ने(d) चन्द्र देव नेCorrect Answer: (a) राजा राममोहन राय नेSolution:व्याख्या-एकेश्वरवाद पर आधारित 'ब्रह्म समाज' की स्थापना बंगाल के सुप्रसिद्ध समाज सुधारक राजा राममोहन राय ने अगस्त, 1828 ई. को किया था जिसे देवेन्द्र नाथ टैगोर और केशवचन्द्र सेन ने आगे बढ़ाया।16. 'भारत का मार्टिन लूथर' किसे कहा गया है?(a) राजा राममोहन राय(b) स्वामी दयानंद सरस्वती(c) स्वामी विवेकानन्द(d) स्वामी श्रद्धानन्दCorrect Answer: (b) स्वामी दयानंद सरस्वतीSolution:व्याख्या- स्वामी दयानंद ने हिन्दू धर्म में व्याप्त आडम्बर और अन्धविश्वासों के सृष्टा वर्ग पर प्रहार किया, काशी के पंडितों को शास्वार्थ में पराजित किया तथा मूर्तिपूजा, अवतारवाद, जाति प्रथा का खण्डन किया, इन्हीं कारणों से इन्हें भारत का मार्टिन लूथर कहा जाता है। मार्टिन लूथर किंग एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने अमेरिका में वर्ष 1950 ई. के दशक में नागरिक आधिकारों के लिए आन्दोलन किया था।17. 'सत्यार्थ प्रकाश' पवित्र पुस्तक है-(a) आर्य समाज की(b) ब्रह्म समाज की(c) थियोसोफिकल सोसाइटी की(d) प्रार्थना समाज कीCorrect Answer: (a) आर्य समाज कीSolution:व्याख्या- अप्रैल, 1875 ई. में बंबई में आर्य समाज की स्थापना की गई। सभी धर्मों में व्याप्त कुरीतियों की आलोचना करते हुए स्वामी दयानंद सरस्वती ने अपनी पुस्तक 'सत्यार्थ प्रकाश' हिन्दी में लिखी जो आर्य समाज का पवित्र ग्रंथ है।18. निम्नलिखित को कालानुक्रम में रखिए :1. तुलसीदास2. राजा राममोहन राय3. स्वामी विवेकानन्द4. दयानन्द सरस्वती(a) 1, 2, 3, 4(b) 1, 2, 4, 3(c) 2, 1, 3, 4(d) 2, 3, 4, 1Correct Answer: (b) 1, 2, 4, 3Solution:व्याख्या - सही सुमेलन है-1. तुलसीदास का जन्म-1532 ई.2. राजाराम मोहन राय का जन्म 22 मई, 1772 ई.3. स्वामी दयानंद का जन्म-1824 ई.4. स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी, 1863 ई. प्रमुख संस्थाएं, सन्धियां, आयोग, अधिनियम19. 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी-(a) लाहौर में(b) दिल्ली में(c) कलकत्ता में(d) ढाका मेंCorrect Answer: (d) ढाका मेंSolution:व्याख्या- ढाका के नवाब सलीमुल्लाह के नेतृत्व में 30 दिसम्बर, 1906 को ढाका में आयोजित एक बैठक में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना की घोषणा की गई। मुस्लिम लीग की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के प्रति मुसलमानों में निष्ठा को बढ़ाना, मुसलमानों के राजनैतिक अधिकारों की रक्षा करना तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रति मुसलमानों में घृणा फैलाना था।20. 'हरिजन सेवक संघ' संगठित किया गया था-(a) राजा राममोहन द्वारा(b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा(c) महात्मा गांधी द्वारा(d) ऐनी बेसेन्ट द्वाराCorrect Answer: (c) महात्मा गांधी द्वाराSolution:व्याख्या - महात्मा गाँधी ने हरिजन कल्याण हेतु वर्ष 1932 में "हरिजन सेवक संघ" की स्थापना की, जिसका मुख्य उद्देश्य हिन्दू समाज से अश्पृश्यता मिटाना था। वर्ष 1934 में गाँधीजी ने अपने को सक्रिय राजनीति से अलग करके हरिजनोत्थान से जोड़ दिया तथा वर्धा से "हरिजन यात्रा" आरम्भ की। इस दौरान वे करीब 12500 मील की यात्रा की।Submit Quiz« Previous12345678Next »