Correct Answer: (c) पूना समझौता (पूना पैक्ट)
Solution:व्याख्या- दलितों को पृथक् निर्वाचन मण्डल की सुविधा दिये जाने के विरोध में महात्मा गांधी ने यरवदा जेल में ही 20 सितम्बर, 1932 ई. को आमरण अनशन शुरू कर दिया। अंततः 24 सितंबर, 1932 को अंबेडकर और गांधी के अनुयायियों (मदनमोहन मालवीय ने इस पर हस्ताक्षर किये थे एवं अन्य सदस्य एम.एम. जयकर, देवदास गांधी, तेजबहादुर सप्रू आदि थे) के मध्य पूना समझौता (यरवदा समझौता) जिसे ब्रिटिश सरकार द्वारा सम्मति प्रदान किए जाने के बाद गांधी जी ने 26 सितंबर, 1932 को अनशन तोड़ा।