Correct Answer: (b) अनुच्छेद 19
Solution:व्याख्या-अनुच्छेद 19 में कहा गया है कि भारत के सभी नागरिकों को विचार करने, भाषण देने और अपने तथा अन्य व्यक्तियों के विचारों को प्रकट करने की स्वतन्त्रता प्राप्त है लेकिन अनुच्छेद 19(2) में उल्लिखित निम्नलिखित आधारों पर नागरिकों की वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता पर निर्बन्धन लगाये जा सकते हैं- (1) राज्य की सुरक्षा, (2) विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों के हित में, (3) लोक व्यवस्था, (4) शिष्टाचार या सदाचार के हित में, (5) न्यायालय अवमानना, (6) मानहानि, (7) अपराध के लिए उत्तेजित करना, (8) भारत की प्रभुता एवं अखण्डता।