एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2006 सामान्य अध्ययन (Part-I)

Total Questions: 75

71. भारत में लोक सभा के लिए प्रथम सामान्य निर्वाचन कब हुए थे?

Correct Answer: (d) 1952
Solution:व्याख्या-भारत का प्रथम आम चुनाव वर्ष 1952 में सुकुमार सेन के नेतृत्व में कराया गया जिसमें 14 राष्ट्रीय राजनैतिक दल भाग लिए सम्पूर्ण चुनाव 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी, 1952 को सम्पन्न हुआ। प्रथम लोकसभा सत्र 13 मई 1952 को शुरू हुआ।

72. लोक सभा में केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए कितनी सीटें (स्थान) आरक्षित हैं?

Correct Answer: (a) 20
Solution:व्याख्या-मूल संविधान में लोक सभा की सदस्य संख्या 500 निश्चित की गयी है। अभी इसके सदस्यों की अधिकतम सदस्य संख्या 550 हो सकती है। इसमें से अधिकतम 530 सदस्य राज्यों के निर्वाचन क्षेत्र से व अधिकतम 20 सदस्य संघीय क्षेत्रों से निर्वाचित किये जा सकते हैं।

73. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को नियुक्त किया जाता है-

Correct Answer: (c) राष्ट्रपति द्वारा
Solution:व्याख्या-संविधान के भाग-15 के अनुच्छेद 324 में निर्वाचन आयोग के गठन एवं उसकी शक्तियों का वर्णन है। निर्वाचन आयोग का गठन मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्तों से किया जाता है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति संसद द्वारा निर्मित किसी विधि के आधीन रहते हुए राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। अनुच्छेद 324 के अनुसार संसद, राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के पदों के निर्वाचन के लिए संचालन, निर्देशन व नियंत्रण की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है।

74. पंचायत चुनाव होते हैं-

Correct Answer: (b) प्रत्येक पाँच वर्षों में
Solution:व्याख्या-73वें संविधान संशोधन के अनुसार भारत में पंचायतीराज संस्थाओं का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। किसी पंचायते के गठन के लिए निर्वाचन 5 वर्ष की अवधि के पूर्व और विघटन की तिथि से 6 मास की अवधि के अवसान से पूर्व करा लिया जायेगा।

75. भारत के संविधान में प्रथम संशोधन कब किया गया?

Correct Answer: (b) 1951
Solution:व्याख्या - प्रथम संविधान संशोधन वर्ष 1951 में चंपकम दोशयराजन आदि के मामलों से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के लिए अनुच्छेद 15, 19, 31 आदि में संशोधन किया गया एवं संविधान में नवीं अनुसूची जोड़ी गयी तथा यह प्रावधान किया गया कि इसमें शामिल अधिनियमों को इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती है कि वे मूलाधिकारों का अतिक्रमण करते हैं।