एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2006 सामान्य अध्ययन (Part-II)

Total Questions: 75

21. पोलियो का कारण है-

Correct Answer: (b) विषाणु द्वारा
Solution:व्याख्या - पोलियो रोग विषाणु के कारण होता है। यह विषाणु मुँह या नाक के रास्ते शरीर में प्रवेश करता है और आँत में आश्रय लेने के बाद रक्त प्रवाह में आ जाता है एवं विषाणुओं की संख्या में काफी वृद्धि होने पर वे मस्तिष्क और मेरुरज्जु में पहुँचकर तंत्रिका ऊतकों को नष्ट कर देता है और परिणाम यह होता है कि मस्तिष्क पेशियों को कार्य करने का जो निर्देश देता है उसे तंत्रिकाएं उन तक पहुँचाने में अक्षम हो जाती हैं और पैरों में पक्षाघात (Paralysis) हो जाता है।

22. 'कम्प्यूटर का पिता (जनक)' किसे माना जाता है?

Correct Answer: (b) चार्ल्स बैबेज को
Solution:व्याख्या - वैज्ञानिक चार्ल्स वैवेज ने स्वचालित कैलकुलेटर अर्थात् कम्प्यूटर की पहली बार परिकल्पना की, इसलिए इन्हें 'आधुनिक कम्प्यूटर का जन्मदाता' कहा जाता है। सर्वप्रथम कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार करने का श्रेय उनकी शिष्या लेडी एडा ऑगस्टा (Ada Augasta) को जाता है।

23. 'विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस' मनाया जाता है-

Correct Answer: (a) 2 दिसम्बर को
Solution:व्याख्या- 2 दिसम्बर को विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है। 02 दिसंबर को ही अंतर्राष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस भी मनाया जाता है। 14 नवम्बर को भारत में बाल दिवस (जवाहर लाल नेहरू जन्म दिवस) मनाया जाता है।

24. डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?

Correct Answer: (a) गणना
Solution:व्याख्या - अंकीय कम्प्यूटर वह कम्प्यूटर होता है जो सभी प्रकार की सूचनाओं को द्विआधारी पद्धति में बदलकर अपना कार्य करते हैं। ये सभी प्रकार की गणनाएँ गिनकर करते हैं। ये बहुत अधिक क्षमता से कार्य कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की संक्रियाएँ की जा सकती हैं।

25. 'माउस' है-

Correct Answer: (c) इनपुट डिवाइस
Solution:व्याख्या - 'माउस' एक इनपुट डिवाइस हैं। यह हाथ में पकड़ा जाने वाला एक ऐसा साधन है जिससे की-बोर्ड का इस्तेमाल किये बिना कम्प्यूटर का नियंत्रण किया जाता है।

26. कम्प्यूटर शब्दावली में U.S.B. (यू.एस.बी.) का पूर्ण रूप (Full form) क्या है?

Correct Answer: (a) यूनिवर्सल सीरियल बस
Solution:व्याख्या - यू.एस.बी. एक प्रकार का 'पोर्ट' होता है जिसमें कम्प्यूटर की सारी डिवाइस लग जाती है। इसे 'यूनिवर्सल सीरियल बस' कहते हैं। यूनिवर्सल सीरियल बस एक सामान्य इंटरफेस है जो उपकरणों और निजी कम्प्यूटर जैसे होस्ट कंट्रोलर के बीच संचार को सक्षम बनाता है। यह परिधीय उपकरणों जैसे डिजिटल कैमरा, माउस, की- बोर्ड, प्रिंटर, स्कैनर, मीडिया डिवाइस, बाहरी हार्ड ड्राइव और फ्लैश ड्राइव को जोड़ता है।

27. उत्तराखण्ड में जिलों की कुल संख्या है -

Correct Answer: (b) 13
Solution:व्याख्या- 9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग करके गठित किये गये नये प्रदेश उत्तराखण्ड में 13 जिलें हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से सन्से बड़ा जिला उत्तरकाशी है जबकि सबसे छोटा जिला चंपावत है। 13 जिलों के नाम हैं- (1) उत्तरकाशी, (2) चमोली, (3) रुद्रप्रयाग, (4) टिहरी गढ़वाल, (5) देहरादून, (6) पौड़ी गढ़वाल, (7) पिथौरागढ़, (8) चम्पावत, (9) अल्मोड़ा, (10) वागेश्वर, (11) नैनीताल, (12) उधमसिंह नगर, (13) हरिद्वार।

28. उत्तराखण्ड का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?

Correct Answer: (c) नैनीताल
Solution:व्याख्या- उत्तराखण्ड का उच्च न्यायालय नैनीताल में स्थित है, जिसकी स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी। वर्तमान समय में उच्च उत्तराखण्ड न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांधी है।

29. उत्तराखण्ड के किस जनपद में केदारनाथ मंदिर स्थित है?

Correct Answer: (b) रुद्रप्रयाग
Solution:व्याख्या-रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित केदारनाथ धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित केदारनाथ का भव्य एवं आकर्षक मंदिर विशाल ग्रेनाइट शिलाखण्डों से निर्मित है। यहाँ कई पवित्र कुण्ड स्थित हैं। केदारनाथ शिव के पृष्ठ भाग माने जाते हैं।

30. कौन सा उद्योग उत्तराखण्ड की आय में सबसे अधिक योगदान करता है?

Correct Answer: (b) पर्यटन
Solution:व्याख्या- उत्तराखण्ड की आय का प्रमुख स्रोत पर्यटन उद्योग है। यहाँ प्रतिवर्ष लाखों सैलानी आते हैं। यहाँ होटल के तर्ज पर मोटल व्यवस्था लागू की गई है जहाँ पर्यटकों को रहने के लिए घरों को पर्यटक गृह का रूप दिया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को आय होती है।