Correct Answer: (b) 13
Solution:व्याख्या- 9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग करके गठित किये गये नये प्रदेश उत्तराखण्ड में 13 जिलें हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से सन्से बड़ा जिला उत्तरकाशी है जबकि सबसे छोटा जिला चंपावत है। 13 जिलों के नाम हैं- (1) उत्तरकाशी, (2) चमोली, (3) रुद्रप्रयाग, (4) टिहरी गढ़वाल, (5) देहरादून, (6) पौड़ी गढ़वाल, (7) पिथौरागढ़, (8) चम्पावत, (9) अल्मोड़ा, (10) वागेश्वर, (11) नैनीताल, (12) उधमसिंह नगर, (13) हरिद्वार।