व्याख्या-भारत के विभिन्न प्रदेशों में शिव के 12 ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे जो इस प्रकार हैं- (1) ओंकारेश्वर, खण्डवा (2) महाकालेश्वर उज्जैन, मध्यप्रदेश (3) श्री मल्लिकार्जुन, आन्ध्रप्रदेश (4) सोमनाथ, गुजरात (5) श्री त्र्यंबकेश्वर और (6) भीमशंकर, महाराष्ट्र (7) विश्वेश्वर काशी विश्वनाथ, उत्तर प्रदेश (8) केदारनाथ, रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड (9) श्री घुश्मेश्वरनाथ औरंगाबाद, महाराष्ट्र (10) रामेश्वरम्, तमिलनाडु (11) श्रीनागेश्वरनाथ, द्वारका, गुजरात (12) बैजनाथ, झारखण्ड|