एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2006 सामान्य अध्ययन (Part-II)

Total Questions: 75

41. भारत ने 'ऑपरेशन विजय' किस देश के विरुद्ध चलाया था?

Correct Answer: (d) पाकिस्तान
Solution:व्याख्या – वर्ष 1999 में पाकिस्तान द्वारा कारगिल में की गई घुसपैठ को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय चलाया था।

42. नेपाल गणतंत्र के प्रथम प्रधानमंत्री थे -

Correct Answer: (a) श्री प्रचण्ड
Solution:व्याख्या - वर्ष 2009 के आम चुनाव के बाद नेपाल में राजशाही का अंत हो गया और नेपाल गणतंत्र में प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में माओवादी नेता पुष्प कमल दहल उर्फ 'प्रचण्ड' ने पद ग्रहण किया। दिसम्बर 2022 से नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचण्ड' है।

43. भोपाल गैस त्रासदी (मिथाइल आइसोसाइनेट 'मिक' रिसाव) की घटना हुई थी-

Correct Answer: (c) दिसम्बर 3, 1984
Solution:व्याख्या भोपाल में अमोनिया बनाने वाली अमेरिकी यूनियन - कार्बाइट कंपनी के संयंत्र से अर्द्धरात्रि में 3 दिसम्बर, 1984 को मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हुआ था जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग अपाहिज हो गये।

44. बराक हुसैन ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गये-

Correct Answer: (c) चौवालिसवें
Solution:व्याख्या - जार्ज बुश के बाद 2009 को बराक ओबामा अमेरिकी संसद भवन 'केपिटल हिल' में 44 वें राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण किया। अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं वर्तमान में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं।

45. भारत के किस राष्ट्रपति को 'मिसाइल मैन' की संज्ञा दी जाती है?

Correct Answer: (b) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Solution:व्याख्या-प्रसिद्ध एयरोनॉटिक्स वैज्ञानिक ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को "मिसाइलमैन" कहा जाता है। इन्हीं के निर्देशन में भारतीय मिसाइल कार्यक्रम-आकाश, पृथ्वी, नाग, अग्नि आदि मिसाइलों का निर्माण किया गया।

46. निम्नलिखित मंदिरों में से कौन सा बारह ज्योतिर्लिंगों में सम्मिलित है?

Correct Answer: (d) केदारनाथ
Solution:
व्याख्या-भारत के विभिन्न प्रदेशों में शिव के 12 ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे जो इस प्रकार हैं- (1) ओंकारेश्वर, खण्डवा (2) महाकालेश्वर उज्जैन, मध्यप्रदेश (3) श्री मल्लिकार्जुन, आन्ध्रप्रदेश (4) सोमनाथ, गुजरात (5) श्री त्र्यंबकेश्वर और (6) भीमशंकर, महाराष्ट्र (7) विश्वेश्वर काशी विश्वनाथ, उत्तर प्रदेश (8) केदारनाथ, रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड (9) श्री घुश्मेश्वरनाथ औरंगाबाद, महाराष्ट्र (10) रामेश्वरम्, तमिलनाडु (11) श्रीनागेश्वरनाथ, द्वारका, गुजरात (12) बैजनाथ, झारखण्ड|
ChatGPT

47. भारत के निम्न प्रधानमंत्री में से कौन अपने कार्यकाल में संसद में कभी भी उपस्थित नहीं हुए है?

Correct Answer: (d) चौधरी चरण सिंह
Solution:व्याख्या-इंदिरा गांधी के समर्थन से चौधरी चरण सिंह ने 28 जुलाई, 1979 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली जिन्हें 29 अगस्त, 1979 की लोक सभा का विश्वास प्राप्त करना था। इंदिरा गांधी ने चरण सिंह को दिया समर्थन वापस ले लिया। अतः लोकसभा का सामना करने के बजाय प्रधानमंत्री चरण सिंह ने अपने पद से त्याग पत्र देकर मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर दी। इस प्रकार उन्हें अपने कार्यकाल में संसद के अंदर कभी भी उपस्थित नहीं होना पड़ा।

48. विश्व बैंक की स्थापना हुई थी-

Correct Answer: (b) 1945
Solution:व्याख्या-अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार विस्तार व संतुलन के लिए 1945 में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष स्थापित किया गया जिसका मुख्यालय वाशिंगटन अमेरिका में है जबकि विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1944 में हुई थी परन्तु यह प्रभावी वर्ष 1945 में हुई।

49. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था-

Correct Answer: (b) 1969 में
Solution:व्याख्या-19 जुलाई, 1969 को 14 बैंकों का एवं 15 अप्रैल, 1980 को 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया। राष्ट्रीयकरण ऐसे बैंकों का किया गया जिनकी जमा पूँजी 50 करोड़ रुपये से अधिक थी।

50. भाषाई आधार पर भारत में सर्वप्रथम किस राज्य का गठन (निर्माण) किया गया?

Correct Answer: (d) आन्ध्र प्रदेश
Solution:व्याख्या-स्वाधीनता के कुछ ही समय बाद इस बात के लिए तीव्र राजनैतिक दबाव दिये जाने लगे कि भारत के राज्यों के बीच की सीमाएँ भाषाओं के आधार पर बनायी जाएं। वर्ष 1952 में सर्वप्रथम आन्ध्रप्रदेश में पोट्टी श्री रामुलू के नेतृत्व में तेलगुभाषी आंदोलन शुरू हुआ। भाषाई आधार पर सर्वप्रथम वर्ष 1953 में आन्ध्रप्रदेश राज्य का गठन हुआ।