एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2006 सामान्य अध्ययन (Part-II)Total Questions: 7551. 'पोंगल' किस राज्य का त्यौहार है?(a) आन्ध्र प्रदेश(b) तमिलनाडु(c) महाराष्ट्र(d) केरलCorrect Answer: (b) तमिलनाडुSolution:व्याख्या-तमिलनाडु, राज्य में जनवरी के माह में मनाया जाने वाला पोंगल त्योहार किसान वर्ग द्वारा मनाया जाता है। यह सूर्य, वरुण तथा वायु को फसल की सफलता के लिए धन्यवाद देने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। लोग बैल एवं गायों की पूजा करते हैं। पंजाब में इसे लोहड़ी के नाम से मनाया जाता है।52. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय है-(a) मॉन्ट्रियल में(b) सीएटल में(c) जेनेवा में(d) हेग मेंCorrect Answer: (c) जेनेवा मेंSolution:व्याख्या-अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार व सीमा शुल्क सम्बन्धी सामान्य नियमों को स्थापित करने के लिए बने विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है।53. वह 'राग' जो सुप्रभात के समय गाया जाता है, वह है-(a) तोड़ी(b) दरबारी(c) भोपाली(d) भीमप्लासीCorrect Answer: (a) तोड़ीSolution:व्याख्या - सुप्रभात में गाया जाने वाला प्रमुख राग है- तोड़ी, रागभैरव आदि। राग शब्द की उत्पत्ति रंज से हुई है जिसका अर्थ होता है प्रसन्न करना। भारतीय संगीत की बुनियाद राग है। प्रत्येक राग के भिन्त्र लक्षण एवं गायन काल होते है।54. भारत में, 'शिक्षक दिवस' मनाया जाता है -(a) 8 मार्च को(b) 1 मई को(c) 14 जुलाई को(d) 5 सितम्बर कोCorrect Answer: (d) 5 सितम्बर कोSolution:व्याख्या-डॉ. राधाकृष्णन् के जन्म दिवस 5 सितम्बर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जबकि 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस, । मई को विश्व श्रमिक दिवस मनाया जाता है।55. 10 दिसम्बर मनाया जाता है -(a) मानवाधिकार दिवस रूप में(b) विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में(c) यू. एन. दिवस के रूप में(d) मजदूर दिवस के रूप मेंCorrect Answer: (a) मानवाधिकार दिवस रूप मेंSolution:व्याख्या-10 दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस, विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल, संयुक्त राष्ट्र दिवस 24 अक्टूबर एवं मजदूर दिवस । मई को मनाया जाता है।56. प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता थे-(a) सी. वी. रमन(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर(c) हरगोविन्द खुराना(d) अमर्त्य सेनCorrect Answer: (b) रवीन्द्रनाथ टैगोरSolution:व्याख्या- प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर थे। उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 1913 में साहित्य के क्षेत्र में इनकी पुस्तक गीतांजलि के लिए दिया गया जबकि सी. वी. रमन को वर्ष 1930 और हरगोविन्द खुराना को वर्ष 1968 में वैज्ञानिक क्षेत्र में प्रदान किया गया। वर्ष 1998 में कल्याणकारी अर्थशास्त्र' के लिए अमरर्त्य सेन को यह पुरस्कार मिला था। वर्ष 2019 में अर्थशास्त्र के क्षेत्र भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ है।57. प्रथम 'भारत रत्न' पुरस्कार किस वर्ष में दिया गया ?(a) 1951(b) 1953(c) 1954(d) 1956Correct Answer: (c) 1954Solution:व्याख्या-भारत रत्न पुरस्कार कला, साहित्य तथा विज्ञान या बड़े पैमाने पर जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान करने पर देश का यह सर्वोच्च पुरस्कार दिया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1954 में हुई, जो 26 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है। वर्ष 1954 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन्, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी और डॉ. चन्द्रशेखर वेंकटरमण को प्रदान किया गया था।58. 'लज्जा' पुस्तक का लेखक कौन है?(a) शेख मुजीबुर्रहमान(b) तस्लीमा नसरीन(c) किरन बेदी(d) अरुंधति रायCorrect Answer: (b) तस्लीमा नसरीनSolution:व्याख्या-बाबरी मस्जिद की कथावस्तु बनाकर लिखी गयी 'लज्जा' पुस्तक की लेखिका तस्लीमा नसरीन है। उनकी अन्य प्रसिद्ध पुस्तकें हैं-फ्राम माई जेल, नारीकोनो देशनई, द्विखंडितो, छोटे-छोटे सुख, वे अंधेरे दिन आदि।59. पंडित भीमसेन जोशी संबंधित हैं -(a) ज्योतिष से(b) राजनीति से(c) पर्यावरण से(d) संगीत सेCorrect Answer: (d) संगीत सेSolution:व्याख्या - भारत रत्न के सम्मानित (2008) पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत से संबंधित हैं।60. 'पद्मश्री' पुरस्कार पाने वाली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?(a) स्मिता पाटिल(b) नरगिस दत्त(c) मीना कुमारी(d) मधुबालाCorrect Answer: (b) नरगिस दत्तSolution:व्याख्या - अभिनेत्री नरगिस दत्त को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सर्वप्रथम पद्मश्री पुरस्कार वर्ष 1958 में दिया गया।Submit Quiz« Previous12345678Next »