Correct Answer: (b) गोंडवाना तंत्र
Solution:व्याख्या-भारत के कुल संचित कोयला भण्डार का लगभग 96 प्रतिशत कोयला गोंडवाना काल का है तथा अन्य शेष 4 प्रतिशत कोयला टर्शियरी काल व मेसोजोइक काल का है। गोंडवाना तन्त्र के मुख्य कोयला क्षेत्र हैं- दामोदर घाटी कोयला क्षेत्र, सोन घाटी कोयला क्षेत्र, महानदी घाटी कोयला क्षेत्र, गोदावरी घाटी कोयला क्षेत्र, पेंच घाटी कोयला क्षेत्र, सतपुड़ा कोयला क्षेत्र, वर्धा घाटी कोयला क्षेत्र एवं राजमहल कोयला क्षेत्र आदि हैं।