Correct Answer: (a) पीर मुहम्मद मुनीस
Solution:पीर मुहम्मद मुनीस ने 'दुखी', 'दुखी आत्मा', 'दुखी हृदय' जैसे छद्मनामों से अपनी पुस्तक 'चंपारण में अंधेर' (13 मार्च, 1916) 'चंपारण की दुर्दशा' (10 अप्रैल, 1917), दुःखी हृदय को लिखकर चंपारण के किसानों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला (फरवरी, 1917)। चंपारण में महात्मा गांधी, हिंदू-मुस्लिम एकता इत्यादि पर भी इन्होंने लेख लिखे हैं।