Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:बिहार में किसानों को संगठित करने के उद्देश्य से मुंगेर में वर्ष 1922-23 में 'किसान सभा' का गठन शाह मोहम्मद जुबैर और श्रीकृष्ण सिंह द्वारा किया गया, परंतु किसान आंदोलन को निर्णायक मोड़ स्वामी सहजानंद सरस्वती ने 4 मार्च, 1928 को 'किसान सभा' की औपचारिक ढंग से स्थापना करके किया। वर्ष 1929 में स्वामी सहजानंद ने 'प्रांतीय किसान सभा' की स्थापना की और इसके प्रथम अध्यक्ष बने।