ऐतिहासिक परिदृश्य (राजस्थान)Total Questions: 5421. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003](a) महाराणा प्रताप सिंह(b) राणा सांगा(c) राणा कुंभा(d) पृथ्वीराज चौहानCorrect Answer: (d) पृथ्वीराज चौहानSolution:सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती पृथ्वीराज चौहान तृतीय के कार्यकाल में 1192 ई. में अजमेर आए और मृत्युपर्यंत यहीं पर रहे।22. बखना जी, संतदास जी, जगन्नाथ दास और माधोदास नामक संतों का संबंध निम्नलिखित में से किस संप्रदाय के साथ था? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021](a) दादू पंथ(b) लालदासी संप्रदाय(c) जसनाथी संप्रदाय(d) रामस्नेही संप्रदायCorrect Answer: (a) दादू पंथSolution:दादू पंथ की स्थापना दादू दयाल ने 16वीं शताब्दी में की थी। इस पंथ के प्रमुख संतों में बखना जी, रज्जब जी, सुंदरदास, संतदास जी, जगन्नाथ दास और माधोदास शामिल हैं।23. राजस्थान का प्रथम चौहान राज्य था- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1993](a) अजमेर(b) रणथम्भौर(c) हाड़ौती(d) नाडोलCorrect Answer: (a) अजमेरSolution:राजस्थान का प्रथम चौहान राज्य अजयमेरु था, जो वर्तमान में अजमेर है।24. श्री अजयपाल संस्थापक थे- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1993](a) अलवर के(b) भरतपुर के(c) अजमेर के(d) चित्तौड़गढ़ केCorrect Answer: (c) अजमेर केSolution:राजा अजयपाल चौहान ने 7वीं शताब्दी ई. में अजमेर (अजयमेरु) की स्थापना की थी और धीरे-धीरे चौहान शक्ति के रूप में यह स्थान प्रसिद्ध हो गया।25. राजपूतों के किस वंश ने जयपुर रियासत पर शासन किया था? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003](a) सिसौदिया(b) कछवाहा(c) राठौड़(d) हाडाCorrect Answer: (b) कछवाहाSolution:कछवाहा राजपूत महाराज सवाई जयसिंह द्वितीय (1688-1743 ई.) ने 1727 ई. में जयपुर की स्थापना की थी। इनकी राजधानी आंबेर, जयपुर से 11 किमी. दूर स्थित थी।26. 'मुण्डीयार री ख्यात' का विषय है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013](a) सिरोही के चौहान(b) बूंदी के हाडा(c) मेवाड़ के सिसोदिया(d) मारवाड़ के राठौड़Correct Answer: (d) मारवाड़ के राठौड़Solution:'मुण्डीयार री ख्यात' का विषय मारवाड़ के राठौड़ हैं।27. गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996](a) प्रभाकर वर्धन(b) राज्यवर्धन(c) हर्षवर्धन(d) शशांकCorrect Answer: (a) प्रभाकर वर्धनSolution:हर्षवर्धन के पिता प्रभाकर वर्धन ने गुर्जरों को पराजित किया और इसके बाद हर्षवर्धन राजस्थान के अधिकांश भाग पर शासन करने वाले वर्धन वंश के एकमात्र शासक बने।28. क्रांतिकारी, जिसे महंत प्यारेलाल हत्याकांड में सजा मिली थी- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018](a) जोरावर सिंह(b) श्यामजी कृष्ण वर्मा(c) केसरी सिंह बारहट(d) विजय सिंह पथिकCorrect Answer: (c) केसरी सिंह बारहटSolution:कवि और क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहट का जन्म कृष्ण बिहारी बारहट के घर देवपुरा रियासत के शाहपुरा में हुआ था। राजनीति में वे मैजिनी को अपना गुरु मानते थे। केसरी सिंह पर ब्रिटिश सरकार ने प्यारेलाल नामक महंत की हत्या, तख्ता पलट व षड्यंत्र का आरोप लगाकर मुकदमा चलाया। मुकदमे में केसरी सिंह बारहट को 20 वर्ष की सजा सुनाई गई और राजस्थान से दूर हजारीबाग केंद्रीय जेल भेज दिया गया।29. 'वीर भारत समाज' की स्थापना किसके द्वारा हुई? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994, 1996](a) जोरावर सिंह बारहट(b) गोकुल लाल असावा(c) मास्टर आदित्येंद्र(d) विजय सिंह पथिकCorrect Answer: (d) विजय सिंह पथिकSolution:'वीर भारत समाज' की स्थापना वर्ष 1910 में विजय सिंह पथिक के उपनाम से प्रसिद्ध भूप सिंह ने शस्त्र संग्रह के लिए की थी।30. कोटा में वीर भारत समाज की स्थापना की- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013](a) केसरी सिंह(b) प्यारेराम(c) साधु सीताराम(d) नयनुरामCorrect Answer: (a) केसरी सिंहSolution:कोटा में वीर भारत समाज की स्थापना केसरी सिंह ने की थी।Submit Quiz« Previous123456Next »