ऑपरेटिंग सिस्टम (PART-I) (कंप्यूटर)

Total Questions: 50

11. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है? [NVS Stenographer 08.03.2022 (3rd Shift)]

Correct Answer: (a) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
Solution:माइक्रोसॉफ्ट विंडो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक प्रोडक्ट है जिसे विंडोज भी कहा जाता है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे ग्राफिक इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है।

12. नेटवेयर एक कंप्यूटर नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे......... द्वारा विकसित किया गया है। [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 7 अप्रैल, 2016 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) नोवेल
Solution:कंप्यूटर नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम, 'नेटवेयर' का विकास नोवेल इंक (Novell Inc.) द्वारा किया गया है। नेटवेयर (Netware) एक सॉफ्टवेयर है, जो विभिन्न प्रकार के लैन नेटवर्क (LAN Network) पर कार्य करता है।

13. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 3 अप्रैल, 2016 (1-पाली)]

Correct Answer: (d) C++
Solution:OS X, Windows 7 एवं DOS ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, जबकि C + + एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (Programing Language) है। यह 'C' भाषा का एक उन्नत रूप है। 'सी' भाषा का विकास डेनिस रिची (Dennis Ritchie) ने बेल टेलीफोन प्रयोगशाला में वर्ष 1972 में किया था, जिसका उद्देश्य यूनिक्स संचालन तंत्र (Unix Operat-ing System) का निर्माण करना था।

14. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है? [R.R.B.-J.E. Exam Allahabad, 2014 (III-Shift) R.R.B. Online J.E. Exam Gorakhpur, 2014 (I-Shift) LICAAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (b) ओरेकल
Solution:(ओरेकल) - ORACLE एक प्रचालन तंत्र (Operating System) नहीं है। शेष विकल्प में दिए गए सभी नाम प्रचालन तंत्र के नाम हैं। ओरेकल का पूरा नाम निम्न है-ORACLE-Ock Ridge Automatic Computer and Logical Engine, यह जॉन वान न्यूमेन (John Von Neumann) द्वारा विकसित आईएएस आर्किटेक्चर (IAS Architecture) पर आधारित लॉजिकल इंजन है।

15. स्पष्ट कीजिए कि निम्नलिखित में कौन पद सॉफ्टवेयर को बेहतर रूप से परिभाषित करता है? [R.R.B.-J.E. Exam Allahabad, (III-Shift)]

Correct Answer: (d) A तथा B दोनों
Solution:सॉफ्टवेयर (Software) कंप्यूटर को चलाने (Operate) से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रोग्रामों को व्यक्त करने वाला सामान्य पद (General Term) है। सॉफ्टवेयर पद एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एवं सिस्टम सॉफ्टवेयर (जिसमें प्रचालन तंत्र (Operating System) भी सम्मिलित) से मिलकर बना होता है।

16. विंडोज,______ द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। [UPSI/ASI 05.12.2021 (1st Shift)]

Correct Answer: (a) माइक्रोसॉफ्ट
Solution:विडोज, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है जो पर्सनल कंप्यूटर (PC) चलाने हेतु प्रयुक्त होता है। इसे विंडोज या विंडोज ओएस भी कहते है।

17. निम्नांकित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) नहीं है? [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (c) ओरेकल (Oracle)
Solution:ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का वह समूह होता है, जो कंप्यूटर हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के मध्य सभी गतिविधियों को व्यवस्थित व इंटरफेस करता है। यह एक सबसे बुनियादी सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जिसके बिना अन्य सॉफ्टवेयर काम नहीं कर सकते। यूनिक्स (Unix), लाइनेक्स/लिनक्स (Linux), एवं विंडोज आदि ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण हैं, जबकि ओरेकल (oracle) एक डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर (DBMS software) है।

18. एंड्रॉयड है- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013 L.B.P.S. (Clerk) Exam. 18.12.2012]

Correct Answer: (a) ऑपरेटिंग सिस्टम
Solution:एंड्रॉयड (Android) एक मोबाइल प्रचालन तंत्र (Operating System) है। 'Google' द्वारा विकसित यह 'OS' स्मार्टफोन, टैबलेट और टचस्क्रीन मोबाइल डिवाइस हेतु प्रयुक्त होता है।

19. सिम्बियन क्या है? [UPSI/ASI 05.12.2021 (Ist Shift)]

Correct Answer: (b) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
Solution:सिम्बियन (Symbian) ओएस, मोबाइल यंत्रों और स्मार्टफोनों के लिए बनाया गया एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसमें संबंधित लाइब्रेरी, यूजर इंटरफेस, फ्रेमवर्क्स और आम उपकरणों का संदर्भित कार्यान्वयन है, जिसे मूलतः सिम्बियन लिमिटेड द्वारा विकसित किया। गया है।

20. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? [NVS Jr. Sect. Astt. 09.03.2022 (2nd Shift)]

(i) यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है।

(ii) इसे मल्टीटास्किंग और मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।

 

Correct Answer: (a) केवल (i)
Solution:लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम एक फ्री, ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे मल्टीटास्किंग व मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है अतः न तो कथन (i) और न ही (ii) गलत है।