Correct Answer: (c) ओरेकल (Oracle)
Solution:ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का वह समूह होता है, जो कंप्यूटर हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के मध्य सभी गतिविधियों को व्यवस्थित व इंटरफेस करता है। यह एक सबसे बुनियादी सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जिसके बिना अन्य सॉफ्टवेयर काम नहीं कर सकते। यूनिक्स (Unix), लाइनेक्स/लिनक्स (Linux), एवं विंडोज आदि ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण हैं, जबकि ओरेकल (oracle) एक डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर (DBMS software) है।