ऑपरेटिंग सिस्टम (PART-I) (कंप्यूटर)

Total Questions: 50

21. निम्नलिखित में से कौन-से कथन गलत हैं? [NVS Jr. Sect. Astt. 09.03.2022 (2nd Shift)]

(i) एंड्रॉइड, मोबाइल डिवाइस के लिए एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है।

(ii) आईओएस (iOS) नामक मोबाइल ऑपरेटिंग माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया था।

 

Correct Answer: (a) केवल (ii)
Solution:एंड्रॉइड, मोबाइल डिवाइस के लिए एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जबकि iOS नामक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ऐप्पल इंक. (Apple Inc.) द्वारा विकसित एक संस्करण है।

22. लिनक्स एक.............. ऑपरेटिंग सिस्टम है। [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (d) ओपन-सोर्स
Solution:लिनक्स एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। कोई भी यूजर इसे अध्ययन कर सकता है। इसके साथ ही लिनक्स को संशोधित, पुनर्वितरित कर सकता है, या अपने संशोधित कोड की प्रतियाँ भी बेच सकता हैं जबकि मैक, विंडोज तथा माइक्रोसॉफ्ट क्लोज सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम्स हैं।

23. निम्नलिखित में से कौन-सी एक मोबाइल ऑपरेटिंग प्रणाली (सिस्टम) है? [S.S.C. CPO परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (d) सिम्बिअन-ओ एस
Solution:सिम्बिअन ओ एस मोबाइल यंत्रों (Mobile Device) और स्मार्टफोनों के लिए बनाया गया एक प्रथालन तंत्र (Operating System)

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?

Correct Answer: (c) Windows NT
Solution:Photoshop, Win Word XP एवं Pagemaker एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं जबकि Windows NT एक सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।

25. मैकलाइट (Machlight) नामक लैपटॉप के लिए किस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है?

Correct Answer: (d) OZ
Solution:मैकेलाइट (Machlight) लैपटॉप में OZ प्रचालन तंत्र (Operating System) का प्रयोग किया जाता है।

26. प्रचालन तंत्र (Operating System) द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से संसाधनों (Resources) को संरक्षित किया जाना चाहिए?

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:प्रचालन तंत्र (Operating System) द्वारा इनपुट-आउटपुट, स्मृति (Memory) एवं सी.पी.यू. आदि संसाधनों (Resources) को संरक्षित किया जाता है।

27. निम्नलिखित में से कौन-सा वास्तविक समय ऑपरेटिंग सिस्टम है? [R.R.B.-J.E. Exam 4th Sep., 2015 (II-Shift)]

Correct Answer: (c) विंडोज सीइ
Solution:वास्तविक समय ऑपरेटिंग सिस्टम या सकल प्रचालन तंत्र (Real Time Operating System - RTOS) ऐसा प्रचालन तंत्र है, जिसका विकास विशेष रूप से 'रीयल-टाइम' (Real Time) कार्यों के लिए किया जाता है। जिन कार्यों को किसी समयावधि (Time Duration) के अंदर पूरा न कर पाने की स्थिति में उस कार्य के परिणाम की गुणवत्ता कम या खराब हो जाए, उन्हें 'रियल टाइम' कार्य सेवा के बिना समय नष्ट किए ही पूरा करते हैं। दिए गए विकल्पों में से विंडोज सीइ एक वास्तविक समय ऑपरेटिंग सिस्टम है।

28. ....... वह प्रचालन तंत्र (Operating System) है जो वास्तविक समय (Real Time) में संदर्भ (Reference) को पढ़ता (Read) है तथा उस पर प्रक्रिया (Process) करता है।

Correct Answer: (c) रियल टाइम सिस्टम
Solution:रियल टाइम सिस्टम (Real Time system), यह प्रचालन तंत्र (Operating System) है, जो वास्तविक समय में संदर्भ (Reference) को पढ़ता है एवं उस पर प्रक्रिया (Process) करता है।

29. निम्नलिखित में से कौन वास्तविक समय (Real Time) प्रचालन तंत्र (Operating System) नहीं है?

Correct Answer: (d) Palm OS
Solution:Vx Works, RT Linux एवं विंडोज CE वास्तविक समय प्रचालन तंत्र (Real Time Operating System) है।

30. कंप्यूटर प्रोसेस का मूल लक्ष्य है डेटा को....... में परिवर्तित करना। [S.B.I. (C.G.) 01.03.09 (Μ.Τ.) I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (c) इनफॉर्मेशन
Solution:कंप्यूटर प्रोसेस का मूल लक्ष्य आंकड़ों (Data) को सूचनाओं (Information) में परिवर्तित करना होता है। इसमें सूचनाएं (Information) डिजिटल आंकड़े (Data) के रूप में रहती हैं, जिसे प्रोसेस कर उसे एक्सेस किया जाता है।