ऑपरेटिंग सिस्टम (PART-I) (कंप्यूटर)

Total Questions: 50

31. निम्नलिखित में से कौन किसी फाइल को कम्प्रेस्ड आर्चिव से रिमूव करने की प्रक्रिया निर्दिष्ट करता है ? [IBPS BANK CLERK EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (b) एक्सट्रैक्टिंग
Solution:एक्सट्रेक्टिंग (Extracting) किसी फाइल को संकुचित संग्रह (Com-pressed Archive) से हटाने की प्रक्रिया निर्दिष्ट (Specified) करता है।

32. निम्निलिखित में से कौन कंप्यूटर फाइल नेम के अंत में अंतर्विष्ट होता है और फाइल के प्रकार का निर्धारण करने में सहायता करता है? [LICAAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (c) फाइल एक्सटेंशन
Solution:फाइल एक्सटेंशन कंप्यूटर फाइल नाम के अंत में अंतर्विष्ट (Contained) होता है अथवा फाइल के प्रकार का निर्धारण करने में सहायता प्रदान करता है।

33. कंप्यूटर में विंडोज का कौन-सा स्थान है? [R.R.B. कोलकाता (A.A.) परीक्षा, 2009]

Correct Answer: (a) सॉफ्टवेयर
Solution:कंप्यूटर में विंडोज एक सॉफ्टवेयर के रूप में कार्य करता है।

34. कंप्यूटर को चलाने के लिए मूलभूत आवश्यकता क्या है? [High Court Group-D Mains Exam-2016]

Correct Answer: (c) ऑपरेटिंग सिस्टम
Solution:कंप्यूटर को चलाने के लिए मूलभूत आवश्यकता प्रचालन तंत्र (Operating system) की होती है।

35. किसी कंप्यूटर को एक बटन प्रेस जैसे हार्डवेयर के माध्यम द्वारा या एक सॉफ्टवेयर कमांड द्वारा शुरू करने की प्रक्रिया को________ कहा जाता है। [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (b) बूटिंग
Solution:जब किसी कंप्यूटर के पॉवर बटन को प्रेस / दबाते हैं तो बटन के दबाने से लेकर कंप्यूटर के प्रथम विंडो खुलने तक की प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता है।

36. लोडर एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो_________ [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) '.exe' फाइल को मेन मेमोरी में प्रतिपादित करने के लिए रखता है।
Solution:लोडर एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो .exe फाइल को मेन मेमोरी में प्रतिपादित करने के लिए रखता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम का एक प्रमुख हिस्सा है जो मुख्यतः दो भागों में वर्गीकृत किया जाता है-

1. एब्सोल्यूट लोडर (Absolute Loader)

2. रीलोकेटिंग लोडर (Relocating Loader)

37. BIOS का क्या कार्य है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 30 मार्च, 2016 (1-पाली)]

Correct Answer: (a) सिस्टम हार्डवेयर के पुर्जी को प्रारंभ करना।
Solution:BIOS का पूर्ण रूप है- बेसिक इनपुट-आउटपुट सिस्टम। बायोस का सबसे महत्वपूर्ण कार्य कंप्यूटर को चालू करते समय स्वपरीक्षण निर्देश (Command) देना होता है। स्वपरीक्षण कंप्यूटर के सभी भागों जैसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आदि की उपयोज्यता तय करता है। अर्थात यह सुनिश्चित करता है कि वे सब तकनीकी रूप से सही स्थिति में हैं और सहजता से काम कर सकते हैं। यदि स्वपरीक्षण में कोई अनियमितता पाई जाती है, तो बायोस (BIOS) उसे ठीक करने के लिए कंप्यूटर को एक कोड देता है। यह कोड प्रायः एक 'बीप' की ध्वनि होती है, जो कंप्यूटर को चालू करते समय सुनाई देती है।

38. कंप्यूटर बंद किए बिना डिवाइस निकालने या बदलने को ........ कहते हैं। [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012]

Correct Answer: (b) प्लग-N-प्ले
Solution:कंप्यूटर बंद किए बिना डिवाइस निकालने या बंद करने को प्लग-एन-प्ले (Plug-N-Play) कहते हैं।

39. शब्द ......... का अर्थ कंप्यूटर के ऐसे किसी घटक से है जो कार्य करने के लिए आवश्यक होता है। [S.B.I. Associate (C.G.) 16.01.11 (M.T.)]

Correct Answer: (a) बूट्सट्रैप
Solution:बूट्सट्रैप लोडर (Bootstrap Loader) कंप्यूटर का वह घटक है. जो कंप्यूटर पर किसी भी कार्य को करने के लिए सर्वप्रथम आवश्यक  है। यह कंप्यूटर की बूटिंग प्रक्रिया (Booting Process) को संपादित करता है।

40. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता है, तो संभावना है कि- [S.B.I. (C.G.) 03.06.12 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (a) इसमें वायरस है
Solution:यदि कंप्यूटर खुद को बार-बार रीबूट (Reboot) करता रहता है, तो ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम करप्ट (Corrupt) होने की वजह से होता है, जिसका कारण कोई वायरस (Virus) हो सकता है।