ऑपरेटिंग सिस्टम (PART-I) (कंप्यूटर)

Total Questions: 50

41. जब कंप्यूटर ऑन हो, तो बूटिंग प्रक्रिया.........करती है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012]

Correct Answer: (b) पॉवर-ऑन सेल्फ-टेस्ट
Solution:पॉवर-ऑन सेल्फ-टेस्ट जिसे पोस्ट (POST) भी कहा जाता है, यह एक ऐसी प्रक्रिया (Process) है जो कि कंप्यूटर या अन्य विद्युत उपकरण (Electrical Device) ऑन करने के तुरंत बाद नियमित रूप से चालू हो जाती है। यह प्री बूट सीक्वेंस (Pre-Boot Sequence) का भाग है।

42. पावर विकल्प, विंडोज सिस्टम में किस मेन्यू में उपलब्ध होता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) सिस्टम एवं सिक्योरिटी
Solution:पावर विकल्प, विन्डोज सिस्टम में सिस्टम एवं सिक्योरिटी मेन्यू में उपलब्ध होता है। विंडोज माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे सिस्टम सॉफ्टवेयर कहा जाता है।

43. जब आप PC बूट करते हैं तब क्या होता है? [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012]

Correct Answer: (a) ऑपरेटिंग सिस्टम के अंश डिस्क से मेमोरी में कॉपी किए जाते हैं
Solution:किसी परिचालन प्रणाली (Operating System) को हार्ड डिस्क या फ्लॉपी डिस्क से स्मृति (Memory) में लोड करना बूट/बूटिंग कहलाता है अर्थात् ऑपरेटिंग सिस्टम के अंश डिस्क से मेमोरी में कॉपी किए जाते हैं। यह एक स्वचालित प्रक्रिया (Automated Process) है। जैसे ही कंप्यूटर Start या Reset किया जाता है, तो यह प्रक्रिया अपना कार्य प्रारंभ कर देती है। केवल पठनीय स्मृति (ROM) में दिए गए निर्देशों (Command) के अनुसार प्रक्रिया आरंभहो जाती है।

44. सिस्टम को बूट करने का क्या अभिप्राय है? [S.S.C. मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (a) ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना
Solution:सिस्टम को बूट (Boot) करने का अभिप्राय 'ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना होता है। कंप्यूटर के ऑन होने पर मॉनीटर स्क्रीन पर डेस्टॉप प्रदर्शित (Represent) होने तक की प्रक्रिया (Process) को बूटिंग (Booting) कहा जाता है।

45. प्रचालन तंत्र (Operating System) की शुरुआत को क्या कहा जाता है?

Correct Answer: (d) बूटिंग (Booting)
Solution:प्रचालन तंत्र (Operating System) की शुरुआत को बूटिंग (Booting) कहते हैं।

46. जब कंप्यूटर पहले से चालू (On) रहता है, तो इसे पुनः आरंभ (Restart) करने की प्रक्रिया (Process) को क्या कहा जाता है?

Correct Answer: (d) वार्म बूटिंग (Warm Booting)
Solution:जब कंप्यूटर पहले से चालू (On) रहता है, तो इसे पुनः आरंभ(Restart) करने की प्रक्रिया (Process) को वार्म बूटिंग (Warm Booting) कहा जाता है।

47. यदि कंप्यूटर में.................. नहीं है, तो कंप्यूटर बूट (Boot) नहीं कर सकता है।

Correct Answer: (a) प्रचालन तंत्र (Operating System)
Solution:यदि कंप्यूटर में प्रचालन तंत्र (Operating System) नहीं है, तो कंप्यूटर बूट (Boot) नहीं कर सकता है।

48. कंप्यूटर बूट (Boot) होने पर निम्न में से क्या मुख्य स्मृति (Memory) में लोड किया जाता है-

Correct Answer: (a) आंतरिक निर्देश (Internal Command)
Solution:कंप्यूटर बूट (Boot) होने पर सर्वप्रथम आंतरिक निर्देश (Internal Command) मुख्य स्मृति (Main Memory) में लोड किया जाता है।

49. POST का पूर्ण रूप क्या है? [I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (a) Power on Self Test
Solution:POST का पूर्ण रूप Power on Self Test होता है।

50. ऑपरेटिंग सिस्टम, फाइल सिस्टम को किसके लिए अधिकृत करता है- [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (b) डायरेक्टरी का निर्माण, अभिगमन का कायम रखना तथा फाइल को अनधिकृत अभिगमन से बचाना।
Solution:ऑपरेटिंग सिस्टम एक बड़ा व जटिल सिस्टम सॉफ्टवेयर है जिसमें कई घटक शामिल होते हैं, जो ऑपरेटिंग सिस्टम को अलग-अलग समग्र कार्यक्षमता प्रदान करने के लिए विशिष्ट कार्य करते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम, फाइल सिस्टम को डायरेक्टरी के निर्माण, अभिगमन को कायम रखने फाइल को अनधिकृत अभिगमन से बचाने के लिए अधिकृत करता है।