ऑपरेटिंग सिस्टम (PART-II) (कंप्यूटर)

Total Questions: 50

11. जब एक उपयोगकर्ता कंप्यूटर में बहु प्रक्रियाएं आरंभ करता है तो कंप्यूटर FIFO का अनुपालन करता है। FIFO का विस्तृत रूप है- [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (b) फर्स्ट इन फर्स्ट आऊट
Solution:जब एक उपयोगकर्ता कंप्यूटर में बहु प्रक्रियाएं आरंभ करता है तो कंप्यूटर सिस्टम FIFO का अनुपालन करता है। यहाँ FIFO का विस्तृत रूप फर्स्ट इन फर्स्ट आउट (First in-first out) है। यह FrFo, outपर आधारित है जहां पहले दिया गया निर्देश पहले क्रियान्वित होता है व अंत में दिया गया निर्देश अंत में क्रियान्वित होता है। यहाँ प्रक्रिया LIFO (Last in fist out) से भिन्न एवं विपरीत होती है।

12. निम्नलिखित में से लीफो (बाद में आओ पहले जाओ) संरचना बताइए- [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (a) ढेर/चट्टा
Solution:लीफो संरचना (LIFO Structure) का कंप्यूटर विज्ञान (Com-puter Science) में प्रयोग किया जाता है, जिसमें 'बाद में आओ पहले जाओ' (Last In First Out) की संरचना ढेर/चट्टा (Stack) होती है।

13. कंप्यूटर एक सरल सिद्धांत, (GIGO) का अनुसरण करता है. जिसका अर्थ है- [R.R.B. Offline J.E. Exam, Bhopal, 2014 (I-Shift)]

Correct Answer: (a) Garbage In Garbage Out
Solution:कंप्यूटर विज्ञान में यह (GIGO) एक सरल सिद्धांत है, जिसका पूर्ण रूप है Garbage In Garbage Out अर्थात कंप्यूटर से प्राप्त आउटपुट की गुणवत्ता उसमें डाले गए इनपुट की ही गुणवत्ता पर सीधे निर्भर करती है। जैसे किसी कंप्यूटर को अपर्याप्त गणितीय समीकरण (Mathametical Equation) इनपुट किया जाता है, तो उत्तर के रूप में प्राप्त आउटपुट के सही होने की कोई संभावना नहीं रहती है।

14. ऑपरेटिंग सिस्टम में राउंड रॉबिन शेड्‌यूलिंग से क्या तात्पर्य है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (b) प्रोसेस एलोकेशन पॉलिसी
Solution:प्रचालन तंत्र (Operating System) में राउंड रॉबिन शेड्यूलिंग एक प्रक्रिया आवंटन पॉलिसी (Process Allocation Policy) है। ऑपरेटिंग सिस्टम में राउंड रॉबिन शेड्यूलिंग (Round Robin Scheduling) के तहत प्रत्येक प्रक्रिया (Process) को निष्पादित (Execute) करने हेतु एक निर्धारित समय प्रदान किया जाता है।

15. टाइम क्वांटम (Time Quantum) में क्या परिभाषित किया गया है?

Correct Answer: (b) राउंड रॉबिन शेड्यूलिंग एल्गोरिदम (Round Robin Scheduling Algorithm)
Solution:टाइम क्वांटम को परिभाषित करने के लिए राउंड रॉबिन शेड्यूलिंग एल्गोरिदम प्रयोग करते हैं।

16. ...प्रचालन तंत्र (Operating System) के कार्य की श्रेणी नहीं है।

Correct Answer: (b) वायरस से सुरक्षा (Virus Protection)
Solution:वायरस से सुरक्षा (Virus Protection) प्रचालन तंत्र (Operating System) के कार्य की श्रेणी नहीं है।

17. एक डाक्युमेंट जो सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को कैसे यूज किया जाए इसका एक्सप्लेन करता है............. कहलाता है। [1.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (a) यूजर
Solution:एक दस्तावेज (Document) जो सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को किस प्रकार प्रयोग किया जाए। इसकी व्याख्या (Explain) करता है, उपयोगकर्ता मैनुअल /गाइड (User Manual/Guide) कहलाता है।

18. प्रचालन तंत्र (Operating System) की सेवाओं तक पहुंचने के लिए कौन-सा अंतरफलक (Interface) प्रदान किया जाता है?

Correct Answer: (a) सिस्टम कॉल (System Call)
Solution:प्रचालन तंत्र (Operating System) की सेवाओं (Service) का प्रयोग करने के लिए सिस्टम कॉल (System Call) का प्रयोग किया जाता है।

19. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित है : [IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)]

Correct Answer: (c) मैक
Solution:उपर्युक्त विकल्पों में मैक, प्रचालन तंत्र (Operating system) से संबंधित है। MAC OS का विकास (Development) अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी Apple Inc. द्वारा किया गया था। जबकि कम्पाइलर भाषा प्रोसेसर व प्लॉटर आउटपुट डिवाइस हैं।

20. निम्नलिखित में से कौन-सा, ऑपरेटिंग सिस्टम का एक प्रकार है? [NVS Stenographer 08.03.2022 (3rd Shift)]

1. टाइम-शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम

ii. डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम

iii. नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम

 

Correct Answer: (d) i, ii और iii
Solution:यूजर आधारित OS के दो प्रकार- सिंगल यूजर तथा मल्टीयूजर/टाइम शेयरिंग

कार्य पर आधारित OS के दो प्रकार- ग्रेफिकल यूजर इंटरफेस व कैरेक्टर या कमांड यूजर इंटरफेस

विकास क्रम पर आधारित OS के प्रकार सीरियल OS, एम्बेडेड OS, बैच OS, नेटवर्क OS, मल्टीप्रोग्रामिंग OS, ओपन क्लोज्ड सोर्स OS, डिस्ट्रीब्यूटेड OS इत्यादि।

अतः दिए गए तीनों विकल्प में सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार हैं।