ऑपरेटिंग सिस्टम (PART-II) (कंप्यूटर)

Total Questions: 50

21. प्रचालन तंत्र (Operating System) में संसाधन प्रबंधन (Resourse Management) के माध्यम से..... किया जा सकता है।

Correct Answer: (c) a और b दोनों
Solution:प्रचालन तंत्र (Operating System) में संसाधन प्रबंधन (Resource Management) के माध्यम से समय विभाजन बहुसंकेतन (Time Division Multiplexing) एवं स्पेस डिवीजन मल्टीप्लेक्सिंग (Space Division Multiplexing) किया जाता है।

22. वह कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो डिवाइस में स्वतः पूर्ण है और ROM में रहता है? [I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) एम्बेडिड ऑपरेटिंग सिस्टम
Solution:एम्बेडिड ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइस में स्वतः पूर्ण है और ROM (Read Only Memory) में रहता है। एम्बेडिड प्रचालन तंत्र (Em-bedded Operating System) का मुख्य कार्य उसके कोड (Code) को निष्पादित (Execute) करना है, जो उपकरणों (Device) को अपना कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है।

23. मल्टीपल कंप्यूटिंग टास्क के लिए मेमोरी में स्पेस के पुनर्विन्यास और आवंटन को क्या कहते हैं? [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (d) मेमोरी मैनेजमेंट
Solution:एक ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीपल कंप्यूटिंग टास्क हेतु स्मृति (Memory) में स्पेस पुनर्विन्यास और आवंटन (Allotment) करता है, जिसे स्मृति प्रबंधन (Memory Management) कहते हैं। यह प्रचालन तंत्र (Operating System) द्वारा किए जाने वाले कार्यों में से एक है, इसके अतिरिक्त प्रक्रिया प्रबंधन (Process Management), इनपुट, आउटपुट युक्तिः प्रबंधन (Output Device Management) तथा फाइल प्रबंधन (File Management) का कार्य भी करता है।

24. विंडोज एनटी के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? [R.R.B.-J.E. Exam 4th Sep., 2015 (11-Shift) S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-1) परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (d) यह ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का समर्थन नहीं करता है
Solution:विंडोज एनटी एक माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पर्सनल कंप्यूटर प्रचालन तंत्र (Operating System) है, जो उपयोगकर्ताओं (User) और व्यवसायों (Business) को उन्नत क्षमता के सॉफ्टवेयर की जरूरतों को पूरा करता है।

25. वह सिस्टम जो एक समय में केवल एक प्रक्रिया निष्पादन (Execution) की अनुमति देता है, उसे क्या कहते हैं?

Correct Answer: (b) यूनिप्रोग्रामिंग सिस्टम (Uniprogramming System)
Solution:वह सिस्टम जो एक समय में केवल एक प्रक्रिया निष्पादन (Process Execution) की अनुमति देता है, उसे यूनिप्रोग्रामिंग सिस्टम (Uniprogramming System) कहते हैं।

26. उपयोगकर्ता इंटरफेस के संबंध में, संक्षिप्ताक्षर CLI किसके लिए प्रयोग किया जाता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (b) कांड लाइन इंटरफेस
Solution:उपयोगकर्ता (User) के संदर्भ में, संक्षिप्ताक्षर CLI कमांड लाइन। इंटरफेस (Command Line Interface) के लिए प्रयोग किया जाता है। CLI को कैरेक्टर यूजर इंटरफेस (CUI) और कंसोल यूजर इंटरफेस के रूप में भी जाना जाता है।

27. निम्नलिखित में से कौन-सा जीयूआई घटक उपयोगकर्ता को एक सेट से एक या अधिक विकल्प चुनने की अनुमति देता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) चेक बॉक्स
Solution:चेक बॉक्स (Check Box) उपयोगकर्ता (User) को एक सेट से एक या अधिक विकल्प चुनने की अनुमति देता है। चेक बॉक्स, रेडियो बटन के समान है, लेकिन इसका चयन करने का तरीका रेडियो बॉक्स से भिन्न है।

28. निम्न में से कौन एक GUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है? [UPPCL TG-2 Exam-2019 LIC AAO EXAM-2016 (Online) IBPS BANK CLERK EXAM-2016(Online)]

Correct Answer: (b) विडोज
Solution:विडोज एक GUI (ग्रॉफिकल यूजर इंटरफेस) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। GUI एक प्रकार का यूजर इंटरफेस है, जिसमें ग्राफिकल तत्व (Graphical Element) होते हैं। जैसे ICON, Button आदि। इसके द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन पर विभिन्न एप्लीकेशन को चित्र के रूप में प्रदर्शित (Represent) किया जाता है।

29. निम्न में से कौन-सा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित नहीं हो सकता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) ओपेन सोर्स
Solution:GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस), पोर्टेबल तथा मल्टीटास्किंग क्रियाएं ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम इंड यूजर तथा हार्डवेयर के मध्य का अंतराफलक (Interface) होता है। मोबाइल में प्रयोग होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम विंडोज तथा एंड्रॉयड है। विंडोज ओपेन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है।

30. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? [R.R.B. Online J.E. Exam Secunderabad, 2014 (II-Shift)]

Correct Answer: (d) ए.आई.टी.बी. फ्लैश ड्राइव प्रत्येक 1 MB आकार की 2 मिलियन फाइलों को संग्रहीत कर सकता है।
Solution:माइक्रोसॉफ्ट विंडो व Linux GUI है तथा डी.वी.डी. (DVD) में 5000 KB से अधिक डेटा संग्रहीत (Data Store) किया जा सकता है, जबकि A.LT.B. फ्लैश ड्राइव प्रत्येक 1 MB आकार की 2 मिलियन फाइलों को संग्रहीत नहीं कर सकता है। अतः उत्तर विकल्प (d) होगा।