Correct Answer: (d) मेमोरी मैनेजमेंट
Solution:एक ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीपल कंप्यूटिंग टास्क हेतु स्मृति (Memory) में स्पेस पुनर्विन्यास और आवंटन (Allotment) करता है, जिसे स्मृति प्रबंधन (Memory Management) कहते हैं। यह प्रचालन तंत्र (Operating System) द्वारा किए जाने वाले कार्यों में से एक है, इसके अतिरिक्त प्रक्रिया प्रबंधन (Process Management), इनपुट, आउटपुट युक्तिः प्रबंधन (Output Device Management) तथा फाइल प्रबंधन (File Management) का कार्य भी करता है।