ऑपरेटिंग सिस्टम (PART-II) (कंप्यूटर)

Total Questions: 50

31. मल्टीपल प्रोसेसरों द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रोसेसिंग है- [L.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013 R.R.B.-J.E. Exam 16th Sep., 2015 (III-Shift) High Court ARO Exam-2019 S.S.C. ऑनलाइन स्टेनोग्राफर, 14 सितंबर, 2017 (1-पाली)]

Correct Answer: (d) मल्टी प्रोसेसिंग
Solution:मल्टीपल प्रोसेसरों द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों में साथ-साथ प्रक्रिया (Process) करना मल्टी प्रोसेसिंग कहलाती है। मल्टी प्रोग्रामिंग मल्टीपल प्रोग्राम एक ही सिस्टम पर रन (Run) कर सकते है। मल्टी प्रोसेसिंग कई प्रोसेसरों (मल्टीपल प्रोसेसरी) या कई CPU के द्वारा मल्टीपल कार्य किए जाते हैं।

32. विंडोज में एक समय में एक से अधिक एप्लीकेशन चलाने (Run) को........ कहते हैं।

Correct Answer: (c) मल्टीटास्किंग (Multitasking)
Solution:विडोज में एक समय में एक से अधिक एप्लीकेशन चलाने (Run) को मल्टीटास्किंग (Multitasking) कहते हैं।

33. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीक कम्प्यूटर संचार की शुरूआत को चिन्हित करती है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (c) समय साझाकरण
Solution:समय साझाकरण (Time Sharing) तकनीक कंप्यूटर संघार को शुरूआत को चिह्नित करती है। यह तकनीक विभिन्न टर्मिनलों पर कई व्यक्तियों को एक साथ एक ही कंप्यूटर सिस्टम तक पहुंचने की अनुमति देने की एक विधि है। इसमें प्रत्येक उपयोगकर्ता को सीपीयू द्वारा दिया जाने वाला समय टाइम स्लाइस कहलाता है।

34. ...........एक ऐसा फीचर है जो सारणियों और मल्टी प्रोग्रामिंग का उपयोग किफायती पड़ने के कारण दो या दो से अधिक यूजर्स को सुविधा देता है? [L.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012, R.R.B. Online J.E. Exam 30th Aug. 2015 (III-Shift)]

Correct Answer: (a) टाइम शेयरिंग
Solution:टाइम शेयरिंग (Time Sharing) एक ऐसा फीचर है, जो सारणियों और मल्टी प्रोग्रामिंग का उपयोग किफायती पड़ने के कारण दो या दो से अधिक उपयोगकर्ताओं (Usors) को सुविधा प्रदान करता है। इसके द्वारा एक ही समय में मल्टीटास्किंग के माध्यम से कई उपयोगकर्ताओं (Users) के मध्य कंप्यूटिंग संसाधन (Computing Resources) का विभाजन किया जाता है।

35. कस्टमर एकाउंट्स के करेक्शन की दैनिक प्रोसेसिंग को एक प्रोसेसिंग मोड में सिम्पलीफाइड किया जा सकता है- [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013 IBPS BANK CLERK EXAM-2017 (Online)]

Correct Answer: (c) बैच प्रोसेसिंग
Solution:कस्टमर एकाउंट्स (Customer Accounts) के संशोधन (Correction) की दैनिक प्रक्रियाओं को बैच प्रोसेसिंग मोड (Batch Processing Mode) में सरलीकृत किया जा सकता है।

36. निम्न में से किसे वैध ऑपरेटिंग सिस्टम को समर्पित नहीं किया जा सकता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (d) कम टर्नअराउंड समय
Solution:कम टर्नअराउंड समय, बैच ऑपरेटिंग सिस्टम को समर्पित नहीं किया जा सकता है। बिना मानवीय (User) हस्तक्षेप के एक कंप्यूटर पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला (जॉब) का निष्पादन (Execution) वैच पोसेसिंग (Batch Processing) कहलाता है।

37. RTOS का पूर्ण रूप क्या है? [NVS Stenographer 08.03.2022 (3rd Shift)]

Correct Answer: (b) Real Time Operating System/रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम 16
Solution:RTOS का पूर्ण रूप Real Time Operating system है जिसमें दो प्रमुख विशेषताएं पुर्वानुमेयता (Predictability) और नियतिवाद (de-terminism) मौजूद होती है। एक RTOS में दोहराए गए कार्यों की एक सीमित सीमा के भीतर किया जाता है, जबकि एक जनरल परपज वाले ऑपरेटिंग सिस्टम में, ऐसा जरूरी नहीं है।

38. किस प्रकार की ऑपरेटिंग सिस्टम स्वतंत्र कंप्यूटरों के समूह का प्रबंधन करती है और उन्हें एक ही कंप्यूटर के रूप में प्रदर्शित करती है? [[NVS Stenographer 08.03.2022 (3rd Shift)]]

Correct Answer: (b) डिस्ट्रीव्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम
Solution:डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम स्वतंत्र कंप्यूटरों के समूह का प्रबंधन करती है और उन्हें एक ही कंप्यूटर के रूप में प्रदर्शित करती है। यह एक ऐसा OS है, जिसे कई अलग-अलग कंप्यूटर जिनके पास अपना Processor और Memory है, उनमें एक साथ इंस्टॉल किया जा सकता है।

39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इमेज फाइल का फाइल एक्सटेंशन नहीं है? [EMRS JSA 17.12.2023-II]

Correct Answer: (c) .wav
Solution:दिए गए विकल्पों में से jpg/jpeg (Joint photographic expert group), .png (portable network graphic image), .tiff/.tif इमेज फाइल का इक्सटेंशन है जबकि wav ऑडियो फाइल का इक्सटेंशन है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर होगा।

40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वीडियो फाइल एक्सटेंशन नहीं है? [EMRS JSA 17.12.2023-11]

Correct Answer: (b) .pdf
Solution:.mp4 (MPEG-4), mov (Metal oxide varistor) व avi (audio Video interleave file) विडियो फाइल के एक्सटेंशन हैं। जबकि .pdf (Portable document Format) टेक्स्ट फाइल का एक्सटेंशन है।