ऑपरेटिंग सिस्टम (PART-II) (कंप्यूटर)

Total Questions: 50

41. किसी इमेज फाइल का एक स्टैंडर्ड फाइल एक्सटेंशन निम्नलिखित में से कौन-सा है? [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-1]

Correct Answer: (d) .jpg
Solution:दिए गए विकल्पों में से इमेज फाइल का स्टैंडर्ड फाइल एक्सेंटेशन jpg (Joint photographic experet group) होगा। जबकि wav ऑडियो फाइल एक्सेंटशन, doc व pdf डाक्यूमेंट फाइल एक्सटेंशन है।

42. निम्नलिखित में से किस समूह में ग्राफिकल फाइल एक्सटेंशन शामिल है? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (c) जे.पी.जी., जी.आई.एफ., बी.एम.पी.
Solution:दिए गए समूह में से विकल्प (c) में सभी File extension, ग्राफिकल फाइल एक्सटेंशन शामिल है।

jpeg/.jpg→ Joint Photographic expert group

.gif→ Graphical Interchange Format image

.bmp→ Bitmap image file.

43. ROM में स्थायी रूप से जोड़ा गया प्रोग्राम कौन-सा है जो कंप्यूटर की इन्स्ट्रक्शनों को स्वयं ही एक्जीक्यूट करना शुरू कर देता है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (a) BIOS
Solution:ROM में स्थायी रूप से जुड़ा हुआ सॉफ्टवेयर के प्रोग्राम BIOS (Basic Input Output System) है जो कंप्यूटर के निर्देशों (Instructions) को स्वयं ही निष्पादित (Execute) करना शुरू कर देता है। यह मदरबोर्ड पर नॉन-वोलाटाइल ROM Chip पर स्टोर रहता है।

44. निम्न में से कौन सा नोटपैड फाइल का एक्सटेंशन है? [UKPSC Data Entry Operator-2023]

Correct Answer: (a) .txt
Solution:.txt नोटपैड फाइल का एक्सटेशन है जबकि doc माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाक्यूमेंट का एक्सटेंशन है। banp बिटमैप फाइल का एक्सटेंशन हैं।

45. पी डी एफ का तात्पर्य है [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) पोर्टेबिल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
Solution:पी डी एफ (PDF) का तात्पर्य पोर्टेबिल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है। पी डी एफ फाइल कम जगह (Space) में आसानी से सेव हो जाती है। PDF ISO 32000 के रूप में मानकीकृत 1992 में Adobe द्वारा विकसित एक फाइल स्वरूप है।

46. AVI (ऑडियो-वीडियो-इंटरलीव) प्रारूप किसके द्वारा विकसित किया गया? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) माइक्रोसॉफ्ट
Solution:AVI (ऑडियो-वीडियों इंटरलीव) एक वीडियो फाइल स्वरूप है जिसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वीडियो और ऑडियो डेटा को एक फाइल में संग्रहित करने के लिए विकसित किया गया था। AVI फाइले रिसोर्स इंटरचेंज फाइल फॉर्मेट (RIFF) पर आधारित होती है, जो एक कंटेनर फॉर्मेट है जिसका उपयोग मल्टीमीडिया डेटा को संग्रहित करने के लिए किया जाता है।

47. MPEG वीडियो हैं - [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) हानिपूर्ण एवं असममित
Solution:MPEG का पूर्ण रूप Moving Picture export group है। यह ऑडियों/वीडियों एन्कोडिंग और ट्रांसमिशन मानक स्थापित करता है। यह हानिपूर्ण व असममित होते है।

48. कंप्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता है [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) मल्टीमीडिया
Solution:किसी सूचना की प्रस्तुति (Presentation) में एक साथ एक से अधिक माध्यमों का प्रयोग मल्टीमीडिया (Multimedia) कहलाता है।

49. कंप्यूटर में, योसेमाईट, मावेरिक्स, माउंटेन लायन, लायन, स्नो लेओपार्क, लेओपार्ड, टाइगर, पैंथर, जगुआर, प्यूमा और चीता किसे संदर्भित कहते हैं? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 3 अप्रैल, 2016 (11-पाली)]

Correct Answer: (a) Mac OS X के संस्करण
Solution:योसेमाईट, मावेरिक्स, माउंटेन लायन, लायन, स्नो लेओपार्ड, लेओपार्ड, टाइगर, पैंथर, जगुआर, प्यूमा और चीता Mac OS X के विभिन्न संस्करणों (Version) के कोड नाम है।

50. एक फाइल जिसमें अल्पकालीन (Transient) डेटा होता है, जिसे मास्टर फाइल के साथ एक संयोजन के तहत प्रोसेस करता है। इस फाइल को कहा जाता है- [R.R.B. Online J.E. Exam Secunderabad, 2014(1-Shift)]

Correct Answer: (d) ट्रांसमिशन फाइल/हस्तांतरण फाइल
Solution:हस्तांतरण फाइल (Transmission File) उसे कहते हैं, जिसमें अल्पकालीन (Transient) डेटा होता है, जिसे मास्टर फाइल के साथ एक मेल (संयोजन) के तहत प्रोसेस करता है।