ऑपरेटिंग सिस्टम (PART-III) (कंप्यूटर)

Total Questions: 13

11. निम्नलिखित में से किस श्रेणी के वायरस सामान्यतः निष्पादन कोडों, जैसे .com एवं .exe फाइलों को संक्रमित करते हैं? [R.R.B. Online J.E. Exam 28th Aug. 2015 (III-Shift)]

Correct Answer: (a) फाइल इंफैक्टर वायरस
Solution:फाइल इंफैक्टर वायरस (File Infactor Viruses) सामान्यतया निष्पादन कोड (Execution Code) जैसे .com, .exe files को संक्रमित (Infect) करते हैं।

12. निम्नलिखित संबंधात्मक प्रचालकों में कौन-सा यूनिटरी प्रचालक है? [R.R.B. Online J.E. Exam 4th Sep. 2015 (II-Shift)]

Correct Answer: (d) सलेक्शन
Solution:संबंधात्मक प्रचालकों (Relative operator) में सलेक्शन यूनिटरी प्रचालक है। एक चयन संरचना में सवाल पूछा जाता है और जवाब के आधार पर प्रोग्राम दो कोर्सों में से एक पर एक्शन लेता है. जिसके बाद प्रोग्राम अगली घटना पर चलता है।

13. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक छोटी तस्वीर का इस्तेमाल प्रोग्राम वस्तु को दर्शाने के लिए किया जाता है। जिसको _________कहते हैं। [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) आईकॉन
Solution:विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक छोटी तस्वीर का इस्तेमाल प्रोग्राम 9 वस्तु को दर्शाने के लिए किया जाता है जिसको आईकॉन के रूप में परिभाषित किया जाता है।