ओजोन परत संरक्षण के उपाय

Total Questions: 13

1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (d) कार्बन व्यापार- मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
Solution:मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओज़ोन परत की क्षीणता से संबंधित है। यह संधि वर्ष 1987 में हस्ताक्षरित हुई थी तथा 1 जनवरी, 1989 को लागू / प्रभावी हुई। जबकि प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन वर्ष 1979 में जेनेवा में आयोजित किया गया। प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन वर्ष 1992 में रियो डी जेनेरियो में, एजेंडा-21 को पारित किया गया तथा पृथ्वी शिखर सम्मेलन (1992) + 5 अर्थात वर्ष 1997 में आयोजित किया गया था।

2. "ओजोन परत संरक्षण दिवस" मनाया जाता है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (a) 16 सितंबर
Solution:वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस / विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है, कि वर्ष 1987 में इसी दिन (16 सितंबर को) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol on Substances that Deplete the Ozone Layer) पर हस्ताक्षर किए गए थे तथा 1 जनवरी, 1989 को लागू / प्रभावी हुई। वर्ष 2024के ओजोन दिवस का मुख्य विषय "Montreal Protocol: advancing climate action" है।

3. ओजोन परत के संरक्षण का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1996 U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) 16 सितंबर को
Solution:वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस / विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है, कि वर्ष 1987 में इसी दिन (16 सितंबर को) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol on Substances that Deplete the Ozone Layer) पर हस्ताक्षर किए गए थे तथा 1 जनवरी, 1989 को लागू / प्रभावी हुई। वर्ष 2024के ओजोन दिवस का मुख्य विषय "Montreal Protocol: advancing climate action" है।

4. विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2021 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) 16 सितंबर को
Solution:वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस / विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है, कि वर्ष 1987 में इसी दिन (16 सितंबर को) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol on Substances that Deplete the Ozone Layer) पर हस्ताक्षर किए गए थे तथा 1 जनवरी, 1989 को लागू / प्रभावी हुई। वर्ष 2024 के ओजोन दिवस का मुख्य विषय "Montreal Protocol: Advancing climate action" है।

5. ओजोन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (a) 16 सितंबर को
Solution:वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस / विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है, कि वर्ष 1987 में इसी दिन (16 सितंबर को) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol on Substances that Deplete the Ozone Layer) पर हस्ताक्षर किए गए थे तथा 1 जनवरी, 1989 को लागू / प्रभावी हुई। वर्ष 2024 के ओजोन दिवस का मुख्य विषय "Montreal Protocol : Advancing Climate Action" है।

6. अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (a) 16 सितंबर को
Solution:वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस / विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है, कि वर्ष 1987 में इसी दिन (16 सितंबर को) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol on Substances that Deplete the Ozone Layer) पर हस्ताक्षर किए गए थे तथा 1 जनवरी, 1989 को लागू / प्रभावी हुई। वर्ष 2024 के ओजोन दिवस का मुख्य विषय "Montreal Protocol: Advancing climate Action" है।

7. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

Correct Answer: (b) अम्ल वर्षा - नाइट्रिक एसिड
Solution:ओजोन अवक्षय का मुख्य कारण क्लोरोफ्लोरोकार्बन है। अम्ल वर्षा के कारणों में सल्फर डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन के ऑक्साइड (नाइट्रिक एसिड नहीं) शामिल हैं।

8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ओजोन का अवक्षय करने वाले पदार्थों के प्रयोग पर नियंत्रण करने और उन्हें चरणबद्ध रूप से प्रयोग-बाह्य करने (फेज़िंग आउट) के मुद्दे से संबद्ध है? [I.A.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (b) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
Solution:मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसे ओजोन का अवक्षय करने वाले पदार्थों के उत्पादन एवं प्रयोग को चरणबद्ध रूप से समाप्त कर, ओजोन परत को संरक्षित करने हेतु निर्मित किया गया है। सितंबर, 1987 में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर सहमति बनी थी तथा यह 1 जनवरी, 1989 से लागू है।

9. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-से ओज़ोन रिक्तिकारक हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए ।

1. क्लोरोफ्लोरोकार्बन

2. हैलोन्स

3. कार्बन टेट्राक्लोराइड

Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:क्लोरोफ्लोरोकार्बन, हैलोन्स तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड तीनों ही पदार्थ ओजोन रिक्तिकारक हैं। मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के अनुसार, सीएफसी, हैलोन्स तथा अन्य ओजोन रिक्तिकारक रसायनों जैसे कार्बन टेट्राक्लोराइड के उत्पादन पर रोक लगाई गई है।

10. निम्न में से किसने तिब्बत पठार के ऊपर वर्ष 2005 में 'ओज़ोन आभामंडल' (ओजोन हैलो) का पता लगाया था? [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (c) जी.डब्ल्यू. केंट मूर
Solution:टोरंटो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक जी.डब्ल्यू. केंट मूर के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ताओं ने वर्ष 2005 में तिब्बत पठार के ऊपर ओज़ोन हैलो (ओजोन आभामंडल) का पता लगाया था।