औद्योगिक एवं वैज्ञानिक संस्थान तथा उत्पादन केंद्र (उत्तर प्रदेश) (Part – I)

Total Questions: 50

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2023 (निरस्त परीक्षा]

सूची-I (उत्पाद)सूची-II (जिला)
A. काला नमक चावल1. प्रतापगढ़
B. देशी घी2. कुशीनगर
C. आंवलाC. आंवला
D. केला फाइबर4. औरैया

कूट -

Correct Answer: (d) A-3, B-4, C-1, D-2
Solution:सभी उत्पाद एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत घोषित है. जो इस प्रकार हैं-

काला नमक चावल - सिद्धार्थ नगर

देशी घी - औरैया

आंवला - प्रतापगढ़

केला फाइबर - कुशीनगर

2. उत्तर प्रदेश में आई.टी. सिटी की स्थापना की जा रही है- [U.P.P.C.S. (Pre), 2013 U.P. Lower Sub. (Pre), 2013]

Correct Answer: (c) लखनऊ में
Solution:

उत्तर प्रदेश में एचसीएल आई.टी. सिटी (IT City) लखनऊ में तथा असल आईटी सिटी एंड पार्क्स ग्रेटर नोएडा में स्थापित है।

3. उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, जहां स्थापित किया गया है, वह जगह है- [U.P.P.C.S. (Pre) (Spl.), 2008]

Correct Answer: (a) इलाहाबाद
Solution:उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Information Technology-IIIT) इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में स्थित है।

4. डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड अवस्थित है- [U.P. R.O/A.R.O. (Pre), 2010 U.P. R.O/A.R.O. (Mains) (Spl.), 2010 U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2014]

Correct Answer: (c) कानपुर में
Solution:डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड की स्थापना वर्ष 1997 में कानपुर में की गई थी। यह विश्व बैंक से सहायता प्राप्त प्रोजेक्ट है।

5. निम्नलिखित में से किस राज्य में जापानी इन्सेफेलाइटिस अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाने वाला है? [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2017]

Correct Answer: (b) उत्तर प्रदेश
Solution:वर्ष 2017-18 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जापानी इन्नीफेलाइटिस के कारण अधिक संख्या में हुई बच्चों की मौत के पश्चात केंद्र सरकार द्वारा गोरखपुर (उ.प्र.) में जापानी इन्सेफेलाइटिस अनुसंधान केंद्र की स्थापना की गई है।

6. निम्नलिखित युग्मों (संस्थान-स्थान) में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [U.P. R.O/A.R.O. (Pre), 2023 (निरस्त परीक्षा)]

Correct Answer: (d) भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान वाराणसी
Solution:विकल्प (d) को छोड़कर शेष सभी विकल्प सही सुमेलित है, क्योंकि 'भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मेरठ (उत्तर प्रदेश) में स्थित है, न कि वाराणसी में। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

7. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [U.P. R.O/A.R.O. (Pre), 2017]

 

(संस्थान)

(स्थान)

(a) भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान

वाराणसी

(b) केंद्रीय उपोष्ण उद्यान अनुसंधान संस्थान  

श्रीनगर

(c) भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान

लखनऊ

(d) भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान

कानपुर

Correct Answer: (b)
Solution:केंद्रीय उपोष्ण उद्यान अनुसंधान संस्थान (Central Institute of Sub Tropical Horticulture) लखनऊ में स्थित है।

8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उ.प्र. के संदर्भ में सही सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains), 2009]

Correct Answer: (d) भारतीय दलहन शोध संस्थान - आगरा
Solution:भारतीय दलहन शोध संस्थान आगरा में नहीं, बल्कि कानपुर में अवस्थित है। खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केंद्र लखनऊ में, खाद्य पार्क नोएडा में तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में अवस्थित है।

9. भारतीय दलहन शोध संस्थान जहां स्थित है, वह जगह है- [U.P.P.C.S. (Pre) (Spl.), 2008 U.P.R.O/A.R.O. (Pre), 2010]

Correct Answer: (b) कानपुर
Solution:भारतीय दलहन शोध संस्थान आगरा में नहीं, बल्कि कानपुर में अवस्थित है। खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केंद्र लखनऊ में, खाद्य पार्क नोएडा में तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में अवस्थित है।

10. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से किसमें भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है? [U.P. B.E.O. (Pre), 2019]

Correct Answer: (c) कानपुर
Solution:भारतीय दलहन शोध संस्थान आगरा में नहीं, बल्कि कानपुर में अवस्थित है। खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केंद्र लखनऊ में, खाद्य पार्क नोएडा में तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में अवस्थित है।