Solution:उत्तर प्रदेश का कन्नौज जनपद इत्र, बुलंदशहर (खुर्जा) चीनी मिट्टी के बर्तन (पॉटरी), प्रतापगढ़ आंवला और संबंधित उत्पाद तथा चित्रकूट लकड़ी के खिलौने के उत्पाद के लिए प्रसिद्ध है। अमरूद की जेली के लिए प्रयागराज जाना जाता है, अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।