Correct Answer: (b) दो बार
Solution:झारखंड राज्य में औद्योगिक विकास, उद्योगों व खानों की स्थापना के लिए काफी भूमि अर्जित की गई, जिरासे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विस्थापित हुए और ये स्थानीय लोग अपनी भूमि, वन, जल संसाधन, सामुदायिक पहचान, कला एवं जीविकोपार्जन से निर्वासित हो गए। स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा के लिए सरकार द्वारा पुनस्र्थापना एवं पुनर्वास नीति, 2008 लाई गई। इसी नीति के अनुसार, निगरानी तंत्र के लिए 'राज्य स्तरीय पुनर्स्थापना एवं पुनर्वास परिषद' की स्थापना की गई, जिसके सदस्य मुख्यमंत्री (अध्यक्ष), संबंधित विभाग के मंत्री, संबंधित विभाग के सचिव, राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ होंगे। इस परिषद का कार्य है-पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति, 2008 के क्रियान्वयन के संबंध में परामर्श देना व समीक्षा करना। इस परिषद की बैठक एक वर्ष में दो बार होगी।