औद्योगिक संस्थान एवं कारखाने (झारखंड)

Total Questions: 13

1. झारखंड सरकार की नई औद्योगिक नीति (2016) ने ग्रामीण विद्युतीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विद्युतीकरण का लक्ष्य- [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) 100% विद्युतीकरण 2017 तक
Solution:झारखंड सरकार की नई औद्योगिक नीति (2016) में ग्रामीण विद्युतीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है। इस औद्योगिक नीति में वर्ष 2017 तक 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य था। साथ-ही-साथ पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन पर 4000 मेगावॉट का बिजली संयंत्र स्थापित करने हेतु झारखंड सरकार ने एनटीपीसी (NTPC) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

2. झारखंड सरकार की 2016 औद्योगिक नीति के लागू रहने की अवधि है- [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) 5 वर्ष
Solution:झारखंड सरकार ने वर्ष 2012 की औद्योगिक नीति के स्थान पर वर्ष 2016 में एक नई औद्योगिक नीति लागू की, जिसकी अवधि 5 वर्ष (अप्रैल, 2016 से मार्च, 2021 तक) थी।

3. नई औद्योगिक नीति (2016) के अंतर्गत सीमेंट क्षेत्र में बृहत परियोजना के लिए न्यूनतम पूंजी निवेश की आवश्यकता है- [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) 300 करोड़ रु.
Solution:झारखंड सरकार की नई औद्योगिक नीति (2016) के अंतर्गत सीमेंट क्षेत्र में बृहत परियोजना के लिए न्यूनतम 300 करोड़ रुपये पूंजी निवेश की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त विनिर्माण में न्यूनतम 250 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश की आवश्यकता है।

4. 2008 की पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति के अनुसार, राज्य स्तरीय पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास परिषद की बैठक कम-से-कम.............. एक वर्ष में होगी। [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) दो बार
Solution:झारखंड राज्य में औद्योगिक विकास, उद्योगों व खानों की स्थापना के लिए काफी भूमि अर्जित की गई, जिरासे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विस्थापित हुए और ये स्थानीय लोग अपनी भूमि, वन, जल संसाधन, सामुदायिक पहचान, कला एवं जीविकोपार्जन से निर्वासित हो गए। स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा के लिए सरकार द्वारा पुनस्र्थापना एवं पुनर्वास नीति, 2008 लाई गई। इसी नीति के अनुसार, निगरानी तंत्र के लिए 'राज्य स्तरीय पुनर्स्थापना एवं पुनर्वास परिषद' की स्थापना की गई, जिसके सदस्य मुख्यमंत्री (अध्यक्ष), संबंधित विभाग के मंत्री, संबंधित विभाग के सचिव, राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ होंगे। इस परिषद का कार्य है-पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति, 2008 के क्रियान्वयन के संबंध में परामर्श देना व समीक्षा करना। इस परिषद की बैठक एक वर्ष में दो बार होगी।

5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) की स्थापना हुई थी सन्- [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) 1926
Solution:'इंडियन स्कूल ऑफ माइंस' की औपचारिक रूप से स्थापना 9 दिसंबर, 1926 को हुई थी। भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इर्विन ने इसका उद्घाटन किया था। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत वर्ष 1967 में इसे डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया था।

6. बिहार स्पांजर आयरन संयंत्र अवस्थित है- [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) चांडिल
Solution:'बिहार स्पांजर आयरन लिमिटेड' भारत का पहला व्यापारिक स्पांजर आयरन संयंत्र है। यह संयंत्र सरायकेला-खरसावां जिले के उमेश नगर, चांडिल में स्थित है।

7. एक्स.एल.आर.आई. जमशेदपुर की स्थापना की थी- [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) सोसाइटी ऑफ जीसस
Solution:X.L.R.I. का अर्थ है- जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीट्यूट। इसकी स्थापना वर्ष 1949 में सोसाइटी ऑफ जीसस द्वारा जमशेदपुर (वर्तमान झारखंड, तत्कालीन बिहार) में की गई थी। यह भारत का एक प्रसिद्ध प्रबंधन संस्थान है।

8. बोकारो इस्पात संयंत्र का निर्माण हुआ था_______के सहयोग से। [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) रूस
Solution:बोकारो इस्पात संयंत्र सार्वजनिक क्षेत्र में चौथा इस्पात कारखाना है। यह सोवियत संघ (रूस) के सहयोग से वर्ष 1965 में प्रारंभ हुआ। आरंभ में इसे 29 जनवरी, 1964 को एक लिमिटेड कंपनी के तौर पर निगमित किया गया और बाद में सेल (SAIL) के साथ इसका विलय हुआ। कारखाने का निर्माण कार्य 6 अप्रैल, 1968 को प्रारंभ हुआ था। यह कारखाना देश के पहले स्वदेशी इस्पात कारखाने के नाम से विख्यात है।

9. जेएसएमडीसी द्वारा स्थापित ग्रेनाइट पॉलिशिंग उद्योग अवस्थित है [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) तुपुदाना (रांची)
Solution:झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (JSMDC) द्वारा स्थापित 'ग्रेनाइट पॉलिशिंग उद्योग' तुपुदाना (रांची) में स्थित है। विश्रामपुर ग्रेफाइट प्रोजेक्ट पलामू में स्थित है।

10. गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लि. का डीजल इंजन संयंत्र अवस्थित है- [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) रांची
Solution:गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लि. का डीजल इंजन संयंत्र रांची में अवस्थित है।