औद्योगिक संस्थान एवं कारखाने (झारखंड)

Total Questions: 13

11. भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक निर्माण क्लस्टर की स्वीकृति की है ....... में। [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) आदित्यपुर
Solution:झारखंड राज्य के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक निर्माण क्लस्टर को स्वीकृति प्रदान की है।

12. झारखंड में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब हुई थी? [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (c) 1907
Solution:टाटा स्टील (पूर्व में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी); अर्थात टिस्को (TISCO) भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी है। जमशेदपुर (झारखंड) स्थित इस कारखाने की स्थापना वर्ष 1907 में की गई थी। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शीर्ष स्टील उत्पादक कंपनियों में टाटा स्टील समूह 9वें स्थान पर है जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 30.15 मिलियन टन है।

13. बिड़ला तकनीकी संस्थान झारखंड के किस शहर में स्थित है? [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (a) रांची
Solution:बिड़ला तकनीकी संस्थान झारखंड के रांची शहर में स्थित है। इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 के अनुभाग 3 के तहत एक डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल है।