☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
औरंगजेब (UPPCS)
📆 January 10, 2025
Total Questions: 27
21.
"बीबी का मकबरा" का निर्माता था-
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]
(a) हुमायूं
(b) शाहजहां
(c) अकबर द्वितीय
(d) औरंगजेब
Correct Answer:
(d) औरंगजेब
Solution:
औरंगजेब ने औरंगाबाद में अपनी प्रिय पत्नी राबिया-उद्-दौरानी के मकबरे का निर्माण कराया था। इसे 'बीबी का मकबरा' भी कहा जाता है। इसकी स्थापत्य कला शैली सुप्रसिद्ध 'ताजमहल' पर आधारित थी। अतः इसे 'द्वितीय ताजमहल' भी कहा जाता है, किंतु ताजमहल की तुलना में यह मकबरा कम सुंदर है। ऐसी मान्यता है कि इस मकबरे का निर्माण औरंगजेब के शासनकाल में उसके पुत्र आजम शाह के निर्देशन में संपन्न हुआ।
22.
कौन-सा मकबरा 'द्वितीय ताजमहल' कहलाता है?
[U.P.P.C.S. (Pre) 2000 & U.P.P.C.S. (Mains) 2013]
(a) अनारकली का मकबरा
(b) एत्माद-उद्-दौला का मकबरा
(c) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा
(d) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(c) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा
Solution:
औरंगजेब ने औरंगाबाद में अपनी प्रिय पत्नी राबिया-उद्-दौरानी के मकबरे का निर्माण कराया था। इसे 'बीबी का मकबरा' भी कहा जाता है। इसकी स्थापत्य कला शैली सुप्रसिद्ध 'ताजमहल' पर आधारित थी। अतः इसे 'द्वितीय ताजमहल' भी कहा जाता है, किंतु ताजमहल की तुलना में यह मकबरा कम सुंदर है। ऐसी मान्यता है कि इस मकबरे का निर्माण औरंगजेब के शासनकाल में उसके पुत्र आजम शाह के निर्देशन में संपन्न हुआ।
23.
निम्नलिखित में से कौन सम्राट औरंगजेब की पुत्री थी ?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]
(a) जहांआरा
(b) रोशन आरा
(c) गौहर आरा
(d) मेहरुन्निसा
Correct Answer:
(d) मेहरुन्निसा
Solution:
मेहरुन्निसा औरंगजेब की पुत्री थी। इसके अतिरिक्त जहांआरा, रोशन आरा तथा गौहर आरा औरंगजेब की बहन तथा शाहजहां की पुत्रियां थीं। औरंगजेब की अन्य पुत्रियां थीं-जेबुन्निसा, जीनतुन्निसा, बदरुन्निसा तथा जुबदतुन्निसा ।
24.
औरंगजेब ने किसको 'साहिबात-उज़-ज़मानी' की उपाधि प्रदान की ?
[U.P.P.S.C. (Pre) 2014]
(a) शादूस्ता खान
(b) अमीन खान
(c) जहां आरा
(d) रोशन आरा
Correct Answer:
(c) जहां आरा
Solution:
औरंगज़ेब ने जहां आरा को 'साहिबात-उज़-ज़मानी' की उपाधि प्रदान की थी। जहां आरा सम्राट शाहजहां और महारानी मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थी। वह अपने पिता के उत्तराधिकारी और छठे मुगल सम्राट औरंगज़ेब की बड़ी बहन भी थी।
25.
संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
Correct Answer:
(d) औरंगजेब
Solution:
संत रामदास अथवा समर्थ रामदास महाराष्ट्र के महान संत थे। इनका जन्म 1608 ई. में हुआ था। ये मुगल शासक जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब के समकालीन थे। इनकी प्रसिद्धि औरंगजेब के काल में अधिक होने के कारण इस प्रश्न का सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर औरंगजेब होगा। गुरु रामदास सिख संप्रदाय के चौथे गुरु थे, जो अकबर के समकालीन थे।
26.
दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था-
[U.P. P.C.S. (Pre) 2001 & U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]
(a) अकबर ने
(b) जहांगीर ने
(c) शाहजहां ने
(d) औरंगजेब ने
Correct Answer:
(d) औरंगजेब ने
Solution:
दिल्ली के लाल किले परिसर के अंदर औरंगजेब ने संगमरमर की एक मस्जिद (मोती मस्जिद) का निर्माण करवाया, क्योंकि शाहजहां ने अपनी योजना के अनुसार, किले के अंदर मस्जिद का निर्माण न करवा कर किले के बाहर जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था। अतः औरंगजेब ने किले के अंदर मस्जिद की आवश्यकता का अनुभव कर मोती मस्जिद का निर्माण करवाया।
27.
दिया गया मानचित्र निर्दिष्ट करता है-
[I.A.S. (Pre) 2000]
(a) 1601 में खानदेश विजय के समय अकबर का राज्य
(b) 1605 में अकबर की मृत्यु के समय उसका राज्य
(c) हैदराबाद विजय के समय औरंगजेब का राज्य
(d) 1707 में औरंगजेब की मृत्यु के समय उसका राज्य
Correct Answer:
(d) 1707 में औरंगजेब की मृत्यु के समय उसका राज्य
Solution:
दिया गया मानचित्र 1707 ई. में औरंगजेब की मृत्यु के समय उसके विशाल राज्य को निर्दिष्ट करता है, जिसमें बीजापुर और गोलकुंडा सम्मिलित थे।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics -(1)
Optics part (3)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Electric current – part (1)
Defence Technology Part-1
Physical Properties of Matter