कंप्यूटर अंकगणित (Part-I)

Total Questions: 50

11. कंप्यूटर में डेटा संग्रहित करने तथा गणना करने में नंबर सिस्टम का प्रयोग होता है- [SBI/Clk/2008]

Correct Answer: (c) बाइनरी
Solution:कंप्यूटर में आंकड़ों को संग्रहित करने तथा गणना करने में बाइनरी संख्या पद्धति का प्रयोग किया जाता है।

12. कंप्यूटर की सूचना डिजिटल होती है जिसका अर्थ है कि यह______से बनी होती है। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (a) डिजिटों
Solution:कंप्यूटर की सूचना (Information) बिटों या बाइनरी अंकों (0 और 1) से बनी होती है, अतः वह डिजिटल कहलाती है। कंप्यूटर द्वारा किसी सूचना (Information) को पढ़े और समझे जाने से पूर्व उसका एनालॉग से डिजिटल में परिवर्तित (Convert) होना आवश्यक है।

13. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (b) 111
Solution:बाइनरी कोड में संख्या ज्ञात करने की विधि इस प्रकार है-

"संख्या में 2 से भाग दिया जाता है और तब तक दिया जाता है जब तक संख्या भागफल (Quotient) से खत्म न हो जाए' अर्थात-

14. अष्ट-आधारी संख्या पद्धति में आधार होता है [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (b) 8
Solution:अष्ट-आघारी संख्या (Octal number system) में आधार 8 होता है। इस संख्या पद्धति में 0 से लेकर 1 तक की संख्याएं होती है। एवं प्रत्येक संख्या को 8 के घातांक के रूप में व्यक्त किया जाता है।

15. ऑक्टल सिस्टम में_______

Correct Answer: (b) किसी नंबर को निरूपित करने के लिए बाइनरी सिस्टम से अधिक अंकों की जरूरत होती है।
Solution:ऑक्टल संख्या पद्धति में किसी नंबर को निरूपित करने के लिए बाइनरी पद्धति से अधिक अंकों की जरूरत होती है। क्योंकि बाइनरी संख्या में 2 अंकों (0 व 1) का प्रयोग होता है जबकि ऑक्टल संख्या पद्धति में 8 अंकों (0 से 7) का प्रयोग होता है।

16. हल कीजिए- [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (d) 3 F 1 6 9
Solution:

17. भिन्नात्मक संख्या 0.1011 को दाशमिक संख्या में बदलें। सही उत्तर चुनें। [RSSB, Comp. Operatar-2023]

Correct Answer: (b) 0.6875
Solution:

18. 2 से वारंवार भाग विधि का प्रयोग______ से _______ में बदलने के लिए किया जाता है। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (a) दशमलव द्वि-आधारी
Solution:2 से बारंबार भाग विधि का प्रयोग दशमलव से द्विआधारी (Binary) में बदलने के लिए किया जाता है, 8 से बारंबार भाग विधि का प्रयोग दशमलव से ऑक्टल व 16 से बारंबार भाग विधि का प्रयोग दशमलव से हेक्साडेसिमल संख्या प्रद्धति में बदलने के लिए किया जाता है।

19. समतुल्य ऑक्टल संख्या ज्ञात कीजिए- [RRB JE CBT-2 (CIVIL)-29-08-2019]

Correct Answer: (d) 171661
Solution:

20. हल कीजिए- [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (b) 9
Solution: