Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:बूलियन बीजगणित बाइनरी संख्या पद्धति पर कार्य करता है। यह कंप्यूटर तंत्र के प्रक्रमक (Processor) में प्रयोग किए जाने वाले लॉजिक सर्किट के अभिकल्पन (design) में बहुत उपयोगी है। इसका उपयोग लॉजिक गेट्स की संख्या को कम करने के लिए किया जाता है अर्थात् परिपथ को आसान बना दिया जाता है। अतः इसका उपयोग डिजिटल कंप्यूटर की डिजाइन के लिए, तर्क प्रतीकों (Logic Symbols) के निर्माण में, सर्किट सिद्धांत (circuit theory) में किया जा सकता है।