कंप्यूटर अंकगणित (Part-II)

Total Questions: 50

31. डेटा वर्ड 1 की विषम या सम संख्या है, यह ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (c) पैरिटी बिट
Solution:डेटा वर्ड 1 की विषम या सम संख्याओं (Odd and Even Num-ber) को ज्ञात करने के लिए पैरिटी बिट (Parity Bit) का प्रयोग किया जाता है।

32. बी.सी.डी. का पूरा नाम ........ है। [High Court ARO Exam-2019]

Correct Answer: (a) बाइनरी कोडेड डेसीमल
Solution:बी.सी.डी. का पूरा नाम बाइनरी कोडेड डेसीमल (Binary Coded Decimal) है।

33. निम्न में से डेटा प्रस्तुतीकरण की कौन-सी तकनीक कम-से-कम वर्णों की संख्या को विशेष रूप से प्रस्तुत करती है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (b) BCD
Solution:डेटा प्रस्तुतीकरण में BCD (Binary-Coded Decimal) तकनीक कम-से-कम वर्गों की संख्या को विशेष रूप से प्रस्तुत करता है। कंप्यूटिंग और इलेक्ट्रिॉनिक प्रणालियों में, BCD दशमलव संख्याओं (Decimal Number) के द्वि-आधारी एकोडिंग (Binary Encoding) का एक वर्ग है, जहां प्रत्येक दशमलव अंक को निश्चित संख्या में बिट्स द्वारा प्रदर्शित (Represent) किया जाता है।

34. बाइनरी लैंग्वेज में एल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष कैरेक्टर,.......... के अनोखे योग से बना होता है। [I.B.P.S. (Central Bank) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (d) आठ बिट्स
Solution:कंप्यूटर के संदर्भ में तथा 1 को बाइनरी डिजिट्स के नाम से जाना जाता है। इसे संक्षेप में बिट्स भी कहते हैं। बाइनरी भाषा में एल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष कैरेक्टर 8 बिट्स (1 बाइट) के अनोखे योग से बना होता है।

35. डेटा प्रतिनिधित्व के संबंध में, संक्षिप्त शब्द EBCDIC का पूर्ण रूप क्या है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) विस्तारित बाइनरी कोडेड दशमलव इंटरचेंज कोड
Solution:डेटा प्रतिनिधित्व (Representation) के संबंध में, संक्षिप्त शब्द EBCDIC का पूर्ण रूप विस्तारित बाइनरी कोडेड दशमलव इंटरचेंज कोड (Extended Binary Coded Decimal Interchange Code) है। यह एक 8-बिट कैरेक्टर एन्कोडिंग है, जिसे सात बिट ASCII एन्कोडिंग से अलग से विकसित (Develop) किया गया है।

36. यदि E का ASCII कोड 01000101 है, तो F का ASCHII कोड क्या होगा? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) 01000110
Solution:यदि E का ASCII कोड 01000101 है, तो F का ASCII कोड 01000110 होगा। ASCII, अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इंफॉर्मेशन इंटरचेंज का संक्षिप्त रूप है। ASCII वर्ण इन्कोड करने का एक मानक (Standard) है। मानक ASCII कोड का मान 0 से 127 (128 कैरेक्टर) तक होता है, जबकि 128 से 256 तक के कैरेक्टर परिवर्धित (Enhanced) ASCII कैरेक्टर सेट होते हैं।

37. ASCII में.......कैरेक्टर निर्मित किए जा ......... सकते हैं। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) 128
Solution:यदि E का ASCII कोड 01000101 है, तो F का ASCII कोड 01000110 होगा। ASCII, अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इंफॉर्मेशन इंटरचेंज का संक्षिप्त रूप है। ASCII वर्ण इन्कोड करने का एक मानक (Standard) है। मानक ASCII कोड का मान 0 से 127 (128 कैरेक्टर) तक होता है, जबकि 128 से 256 तक के कैरेक्टर परिवर्धित (Enhanced) ASCII कैरेक्टर सेट होते हैं।

38. ASCII-8 एक 8-बिट वाला कोड है और यह विशिष्ट रूप से अधिकतम-वर्षों को निरूपित कर सकता है- [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) 256
Solution:ASCII-8 एक 8 बिट वाला कोड है और यह विशिष्ट रूप से अधिकतम 256 वर्षों को निरूपित (Represent) करता है। ASCII का पूरा नाम (American Standard Code for Information Interchange) है। यह एक अल्फा न्यूमेरिक कोड है। इसका उपयोग A,B,C,D जैसे वर्षों (Character) तथा चिह्नों (Symbol) या संख्या को दर्शाने (Represent) में होता है।

39. यदि M का ASCII कोड 01001101 है, तो N का ASCII कोड क्या होगा? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) 01001110
Solution:यदि M का ASCII कोड 01001101 है, तो N का ASCII का कोड 01001110 होगा। ASCII का पूर्ण रूप American Standard Code for Information Interchange है। ASCII सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला अल्फा न्यूमेरिक कोड है। जिसका प्रयोग कैरेक्टर्स, नंबर्स एवं चिह्नों (Sign) को दर्शाने में किया जाता है।

40. निम्नलिखित में से कौन सेल्फ कॉम्प्लिमेंटरी कोड है? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

Correct Answer: (b) 5211 कोड
Solution:3321,2421, 5211 सेल्फ कॉम्प्लिमेंटिंग कोड है। ये सेल्फ कॉम्प्लिमेंटिंग कोड हैं, क्योंकि इनके वजनों (Weights) का योग 9 है। जैसे-(2+4+2+1=9) तथा (5+2+1+1=9)।