कंप्यूटर अंकगणित (Part-II)

Total Questions: 50

41. ए.एस.सी.आई.आई. में बिटों की संख्या है- [R.R.B. Online J.E. Exam 26th Aug. 2015 (III-Shift)]

Correct Answer: (a) 7
Solution:ASCII में बिटों की संख्या 7 होती है। ANSI (American National Standard Institute) द्वारा इसका विकास (Development) किया गया। ASCII (अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज) कंप्यूटर में उपयोग करने के लिए वर्ण इनकोड करने का एक मानक है। यह अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम (Sequence) के अनुसार व्यवस्थित (Arrange) है। ASCII के कोड वर्षों को एक कोड निर्धारित करता है, जिसका उपयोग कंप्यूटर में टेक्स्ट को निरूपित (Represent) करने, संचार उपकरणों (Communication Devices) में एवं टेक्स्ट (Text) का प्रयोग करने वाली अन्य युक्तियों (जैसे-सेलफोन) में होता है।

42. इनमें से किसको एक कैरेक्टर को प्रस्तुत करने के लिए 7 बिटों की आवश्यकता है? [R.R.B. Online J.E. Exam Secunderabad-2014 (I-Shift) I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.) R.R.B.-J.E. Exam Allahabad, 2014 (III-Shift) UGC/NET/JRF/2007]

Correct Answer: (a) ASCII
Solution:ASCII में बिटों की संख्या 7 होती है। ANSI (American National Standard Institute) द्वारा इसका विकास (Development) किया गया। ASCII (अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज) कंप्यूटर में उपयोग करने के लिए वर्ण इनकोड करने का एक मानक है। यह अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम (Sequence) के अनुसार व्यवस्थित (Arrange) है। ASCII के कोड वर्षों को एक कोड निर्धारित करता है, जिसका उपयोग कंप्यूटर में टेक्स्ट को निरूपित (Represent) करने, संचार उपकरणों (Communication Devices) में एवं टेक्स्ट (Text) का प्रयोग करने वाली अन्य युक्तियों (जैसे-सेलफोन) में होता है।

43. ए.एस.सी.आई.आई. कोडिंग में अंग्रेजी एल्फाबेट एवं प्रतीकों के लिए बाइनरी कोड कंप्यूटर में प्रयोग हेतु निर्धारित किए गए हैं। हाल ही में एक नया मानक अपनाया गया है, जो विश्व की लगभग सभी भाषाओं के लिए कोड निर्धारित करता है और साथ ही एक लाख से अधिक कैरेक्टरों हेतु प्रतीक भी निर्धारित करता है। नए मानक को कहते हैं- [R.R.B. Online J.E. Exam Secunderabad, 2014 (II-Shift)]

Correct Answer: (b) यूनिकोड
Solution:यूनिकोड विश्व की सभी लिपियों (Script) से सभी संकेतों के लिए एक अलग कोड बिंदु प्रदान करता है। यह भाषाओं को एकीकरण (Integration) करने का प्रयत्न करता है। यह प्रत्येक कैरेक्टर्स को एक कोड देता है, इन सभी विशेषताओं के कारण मानक कोड (Standard Code) कहा जाता है।

44. दशमलव संख्या 2 का एक्सेस-3 कोड है- [UP Police (Computer operator)]

Correct Answer: (c) 0101
Solution:दशमलव संख्या 2 का एक्सेस-3 कोड 0101 है।

45. निम्नलिखित में से कौन-सा कोड रिफलेक्टेड बाइनरी कोड के रूप में भी जाना जाता है? [RRB JE CBT-2 (CIVIL)-29-08-2019]

Correct Answer: (d) ग्रे कोड
Solution:ब्रे कोड (Gray Code) को रिफ्लेक्टेड बाइनरी कोड के रूप में भी जाना जाता है। ग्रे कोड का नाम फेंक ग्रे (Frank Gray) के नाम पर रखा गया है। इसमें दो क्रमिक संख्याओं (Sequential Number) के ग्रे कोड में केवल एक बिट भिन्न होती है।

46. एन्कोडिंग के संबंध में असंगत का पता लगाएं। [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 22 अप्रैल, 2016 (1-पाली)]

Correct Answer: (b) कोडित डेटा का पुनः रूपांतरण।
Solution:कोडित डेटा (Coded Data) का पुनः रूपांतरण (Re-Conversion) डीकोडिंग कहलाता है। यह एन्कोडिंग से विपरीत प्रक्रिया (Process) है। शेष तीन विकल्पों (Option) का संबंध एन्कोडिंग से है।

47. उस उन्नत कोडिंग प्रणाली को क्या कहते हैं जिसमें चीनी, यूनानी, हिब्रू और जापानी शामिल हैं? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) यूनिकोड
Solution:यूनिकोड वह उन्नत कंप्यूटर कोडिंग प्रणाली है जिसमें चीनी, यूनानी, हिब्रू एवं जापानी सहित विश्व की अनेक भाषाओं (Language) की लिपियों (Script) को व्यक्त करने वाले कैरेक्टर शामिल हैं।

48. दशमलव 3 का ग्रे-कोड है- [UP Police (Computer operator)]

Correct Answer: (b) 0010
Solution:दशमलव संख्या 3 का ग्रे-कोड 0010 होता है।

49. यूनिकोड एन्कोड परियोजना एक वर्ण अथवा अंक का कितने के समूह में प्रतिनिधित्व करती है? [R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) 16 बिट
Solution:यूनिकोड कोडांतरण (Encoding) में एक वर्ण (Character) को 2 बाइट्स या 16 बिट्स द्वारा व्यक्त किया जाता है।

50. यूनिकोड का आकार होता है- [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) 8 बिट्स
Solution:
Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

यूनिकोड कोडांतरण (Encoding) में एक वर्ण (Character) को 2 बाइट्स या 16 बिट्स द्वारा व्यक्त किया जाता है।