कंप्यूटर अंकगणित (Part-III)Total Questions: 231. 'बिट' निम्न में से किसका छोटा रूप है ? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013](a) मेगाबाइट(b) बाइनरी लैंग्वेज(c) बाइनरी डिजिट(d) बाइनरी नंबरCorrect Answer: (c) बाइनरी डिजिटSolution:बिट कंप्यूटर की स्मृति (Memory) की सबसे छोटी इकाई (Unit) है। यह स्मृति (Memory) में एक बाइनरी अंक 0 अथवा 1 को संचित (Store) किया जाना प्रदर्शित (Represent) करता है। यह बाइनरी डिजिट (Binary Digit: Bit) का अल्प रूप है।2. कंप्यूटर की स्मृति (Memory) सामान्य तौर पर किलोबाइट (KB) या मेगाबाइट (MB) के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है- [IAS/PRE/2000](a) आठ द्विआधारी अंकों का(b) आठ दशमलव अंकों का(c) दो द्विआधारी अंकों का(d) दो दशमलव अंकों काCorrect Answer: (a) आठ द्विआधारी अंकों काSolution:कंप्यूटर की स्मृति (Memory) सामान्य तौर पर किलोबाइट (KB) या मेगाबाइट (MB) के रूप में व्यक्ति की जाती है, जिसमें एक बाइट, आठ द्विआधारी अंकों द्वारा बना होता है।3. कंप्यूटर भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं? [Uttaranchal PCS/Pre 2005 Uttaranchal PCS/Mains/2002](a) 1,00,000(b) 10,00,000(c) 10,24,000(d) 10,48,576Correct Answer: (d) 10,48,576Solution:कंप्यूटर भाषा में एक मेगाबाइट (MB) में, 10, 48, 576 बाइट होते हैं।4. आठ बिट के समूह को कहते हैं- [Utt/PCS/Mains/2002](a) निबल(b) बाइट(c) वर्ड (शब्द)(d) किलोबाइटCorrect Answer: (b) बाइटSolution:आठ बिट (8-bit) के समूह को बाइट (Byte) कहते हैं।5. एक बाइट से कितने मान निरूपित किए जाते हैं? [SBI/Clk/2008](a) 4(b) 16(c) 64(d) 256Correct Answer: (d) 256Solution:एक बाइट (Byte) द्वारा 256 मानों को निरूपित किया जाता है।6. सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है- [RAJ/PCS/2008](a) 16 बिट तक(b) 32 बिट तक(c) 64 बिट तक(d) 128 बिट तकCorrect Answer: (c) 64 बिट तकSolution:सुपर कंप्यूटर (Super Computer) के लिए शब्द लंबाई की 64 बिट (64-bit) तक होती है।7. सबसे बड़े से सबसे छोटे के क्रम में निम्नलिखित में से कौन-1 सा सही है? [IBPS/Clerk/2011](a) TB-MB-GB-KB(b) GB-TB-MB-KB(c) TB-GB-KB-MB(d) TB-GB-MB-KB(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (d) TB-GB-MB-KBSolution:स्मृतियों (Memories) के घटते क्रम निम्नानुसार है-TeraByte→ GigaByte→ MegaByte → KiloByte8. 4 बिट्स का एक समूह एक बनाता है। [SSC 10+2 CHSL](a) बाइट(b) निबल(c) गीगाबाइट(d) टेराबाइटCorrect Answer: (c) गीगाबाइटSolution:चार बिट (4-bit) के समूह को निबल (Nibble) कहते हैं।9. बिट का क्या मान होता है? [Jharkhand forest gaurd 2015](a) 0(b) 1(c) 0 और 1(d) न तो 0 और न ही ।Correct Answer: (c) 0 और 1Solution:बिट को 0 तथा 1 द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।10. कंप्यूटर शब्दावली में, एक गीगाबाइट______ के बराबर होता है। [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)](a) 1024 बिट्स(b) 1024 टेराबाइट्स(c) 1024 मेगाबाइट्स(d) 1024 किलोबाइट्सCorrect Answer: (c) 1024 मेगाबाइट्सSolution:1KB=1024 Byte.1MB=1024 Kilo byte (KB)1GB=1024 Megabyte (MB)1 TB=1024 Gigabyte (GB)1 PB=1024 Terabyte (TB)अतः कंप्यूटर शब्दावली में एक गीगाबाइट 1024 मेगाबाइट्स के बराबर होता है।Submit Quiz123Next »