कंप्यूटर अंकगणित (Part-III)

Total Questions: 23

11. कंप्यूटर शब्दावली में, एक टेराबाइट______ के बराबर होता है। [UPSI/ASI 05.12.2021 (Ist Shift)]

Correct Answer: (b) 1024 गीगाबाइट्स
Solution:एक टेराबाइट 1024 गीगाबाइट (GB) के बराबर होता है, जिसमें 1 GB 1024 मेगाबाइट (MB) के बराबर होता है, जबकि एक मेगाबाइट 1024 किलो बाइट (KB) के बराबर होता है।

12. द्वि-आधारी (बाइनरी) संख्याएं हैं- [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (a) 0 और 1
Solution:बाइनरी संख्या पद्धति (Binary Number System) केवल दो अंकों (0 तथा 1) को काम में लेने वाली संख्या पद्धति है, जिसमें स्थानीय मान (Place Value) निकालने का आधार 2 लिया जाता है। बाइनरी पद्धति (Binary System) दो अंकों क्रमशः 0 तथा 1 के द्वारा सभी शब्दों को पढ़ती है। पहला शब्द 0 से इंगित होता है, जिसका अर्थ है करंट (Electricity) का अभाव एवं दूसरा 1, अर्थात करंट (Electricity) की उपस्थिति ।

13. निम्न में से कौन-सा नंबर बाइनरी संख्या नहीं है? [High Court Group-D Mains Exam-2016]

Correct Answer: (b) 1002
Solution:1002 एक बाइनरी संख्या नहीं है, जबकि 1010, 0000 एवं 1111 बाइनरी संख्याएं हैं, जिनके दाशमिक (Decimal) मूल्य क्रमशः 10, 0 एवं 15 हैं।

14. कंप्यूटर के संदर्भ में BIT इसका संक्षिप्त नाम है- [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा, 19 जनवरी, 2017 (111-पाली)]

Correct Answer: (b) बाइनरी डिजिट (अंक)
Solution:कंप्यूटर के संदर्भ में BIT का संक्षिप्त नाम बाइनरी डिजिट (अंक) है। द्विआधारी संख्या पद्धति (Binary Number System) केवल दो अंकों (0 तथा 1) को काम में लेने वाली स्थानीय मान (Place Value) संख्या पद्धति (Number System) है।

15. 'BASIC' शब्द_______का संक्षिप्त रूप है। [LICAAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (d) बिगिनर्स ऑल-परपज सिम्बोलिक इंस्ट्रक्शन कोड
Solution:BASIC शब्द बिगिनर्स ऑल-परपज सिम्बोलिक इंस्ट्रक्शन कोड (Beginners All-purpose Symbolic Instruction Code) का संक्षिप्त रूप है।

16. कंप्यूटर में शब्द की लंबाई नापी जाती है- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

Correct Answer: (a) बिट्स से
Solution:कंप्यूटर में शब्द की लंबाई (Word Length) बिट्स से मापी जाती है।

8 बिट = 1 बाइट

1024 बाइट = 1 किलोबाइट

1024 किलोबाइट 1 मेगाबाइट

17. एक टेराबाइट किसके बराबर होता है? [High Court Group-D Mains Exam-2016]

Correct Answer: (a) 2₂₀ मेगाबाइट
Solution:एक टेराबाइट 1048576 मेगाबाइट्स के बराबर होता है। यह इसका बाइनरी मूल्य (Binary Value) कहलाता है, जबकि इसका द्विआधारी मूल्य 2²⁰ मेगाबाइट होता है अर्थात 1 TB 2²⁰MB I

18. यदि 'K' का ASCII कोड 01001011 है, तो 'L' का ASCII कोड क्या होगा? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (d) 01001100
Solution:यदि 'K' का ASCII कोड 01001011 है, तो 'L' 'का ASCII कोड 01001100 होगा। ASCII, अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज का संक्षिप्त रूप है। यह वर्ण-एन्कोड करने का एक मानक (Standard) है। ASCII कंप्यूटर में टेक्स्ट का उपयोग करने के लिए 7 बिट बाइनरी कोड का उपयोग करता है।

19. यदि U का ASCII कोड 01010101 है, तो V का ASCII कोड क्या होगा? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (d) 01010110
Solution:यदि U का ASCII कोड 01010101 है, तो V का ASCII कोड 01010110 होगा। ASCII का पूरा नाम American Standard Code for Information Interchange है। कंप्यूटर केवल संख्याओं को पढ़ सकते हैं, इसलिए एक ASCII कोड किसी वर्ण का संख्यात्मक प्रतिनिधित्व करते हैं।

20. एक कंप्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है- [I.A.S. (P.) 2000, Uttarakhand P.C.S. (M.) 2002, U.P.P.C.S. (M.) 2006, M.P.P.C.S. (P.) 2014, M.P.P.C.S. (P.) 2015, M.P.P.C.S. (P.) 2016, Uttarakhand P.C.S. (P.) 2005, U.P.P.C.S. (R.I.) 2014, U.P.P.C.S. (M.) 2017, U.P. Lower Sub. (M.) 2015, Jharkhand P.C.S. (P.) 2016, M.P. P.C.S. (P.) 2005, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Μ.) 2006, M.P.P.C.S. (P.) 2008, Uttarakhand P.C.S. (P.) 2006]

Correct Answer: (a) आठ द्वि-आधारी अंकों का
Solution:कंप्यूटर की सभी कार्य प्रणाली अंक-पद्धति (Number System) पर आधारित होती है। जब कंप्यूटर में आंकड़ों (Data) को प्रविष्ट (Enter) किया जाता है, तो यह स्मृति (Memory) में जगह घेरता है। इसको मापने के लिए यूनिट का प्रयोग करते हैं। सबसे छोटी  यूनिट बिष्ट होती है।

8 बिट= 1 बाइट

1024 बाइट= 1 किलोबाइट

1024 किलोबाइट= 1 मेगाबाइट

1024 मेगाबाइट= 1 गीगाबाइट

1024 गीगाबाइट= । टेराबाइट