Correct Answer: (a) 0 और 1
Solution:बाइनरी संख्या पद्धति (Binary Number System) केवल दो अंकों (0 तथा 1) को काम में लेने वाली संख्या पद्धति है, जिसमें स्थानीय मान (Place Value) निकालने का आधार 2 लिया जाता है। बाइनरी पद्धति (Binary System) दो अंकों क्रमशः 0 तथा 1 के द्वारा सभी शब्दों को पढ़ती है। पहला शब्द 0 से इंगित होता है, जिसका अर्थ है करंट (Electricity) का अभाव एवं दूसरा 1, अर्थात करंट (Electricity) की उपस्थिति ।