कंप्यूटर अंकगणित (Part-III)Total Questions: 2321. डॉक्युमेंट में गणितीय चिह्नों एवं सूत्रों को इंसर्ट करने की सुविधा निम्नलिखित में कौन देता है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013](a) सिम्बल्स(b) ऑब्जेक्ट(c) रेफरेन्स(d) टेबल(e) इलुस्ट्रेशनCorrect Answer: (b) ऑब्जेक्टSolution:दस्तावेजों (Document) में गणितीय चिह्नों (Mathematical Sign) एवं सूत्रों को इंसर्ट करने के लिए सुविधा ऑब्जेक्ट देता है।22. कोई कंप्यूटर एनालॉग डेटा को पहचाने और समझे इसके लिए पहले इसे- [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)](a) इंटरप्रिटेशन के लिए मेनफ्रेम के पास भेजना होगा(b) CPU के ALU द्वारा विश्लेषित किया जाना होगा(c) डीकोड किया जाना होगा(d) वाइरसों के लिए विश्लेषित किया जाना होगा(e) डिजिटाइज किया जाना होगाCorrect Answer: (e) डिजिटाइज किया जाना होगाSolution:कंप्यूटर केवल डिजिटल डेटा को पहचान और समझ सकता है, अतः कोई कंप्यूटर एनालॉग डेटा को पहचाने और समझे इसके लिए पहले उसे डिजिटाइज करना आवश्यक होगा।23. कंप्यूटर________को इनफॉर्मेशन में प्रोसेस करता है। [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013](a) नम्बर्स(b) प्रोसेसर(c) इनपुट(d) डेटा(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (d) डेटाSolution:कंप्यूटर डेटा में सूचनाएं (Information) प्रोसेस करता है, तत्पश्चात उपयोगकर्ता (User) को आउटपुट देता है।Submit Quiz« Previous123