कंप्यूटर : एक परिचय (Part – IV)

Total Questions: 50

21. निजी कंप्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (d) E-कचरा
Solution:ऐसा कोई भी वैद्युत या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Device) जो पुराना, टूटा-फूटा, खराब या बेकार होने के कारण इस्तेमाल में न हो या फेंक दिया गया हो, उसे 'इलेक्ट्रॉनिक कचरा' (E-Waste) कहते हैं।

22. एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे .......कहा जाता है। [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (d) कॉलोसस
Solution:कॉलोसस एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस है, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था। इसकी डिजाइन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश वैज्ञानिक डॉ. एलन ट्यूरिंग (Alan Turing) ने अपने देश की फौज के लिए किया था।

23. ............ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल एक पूर्ण विस्तार-क्षेत्र कूटलेखन (फुल वॉल्यूम एन्क्रिप्शन) सुविधा है। [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) बिटलॉकर
Solution:बिटलॉकर एक पूर्ण वॉल्यूम एन्क्रिप्शन सुविधा है जिसमें विंडोज बिस्टा से शुरू होने वाले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल है। इसे संपूर्ण वॉल्यूम के लिए एन्क्रिप्शन प्रदान करके डेटा की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। डिफॉल्ट रूप से, यह 128- बिट या 256- बिट कुंजी के साथ सिफर ब्लॉक चेनिंग (सीबीसी) या एक्सटी एम मोड में एईएस एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम का उपयोग करता है।

24. ई-कॉमर्स क्या है? [UPPCL TG-2 Exam-2016 Bank of Baroda (C.G) 30/11/2008]

Correct Answer: (d) इंटरनेट की सहायता से उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना
Solution:ई-कॉमर्स द्वारा इंटरनेट के माध्यम से उत्पाद एवं सर्विस को खरीदा एवं बेचा जाता है। ई-कॉमर्स के प्रयोग द्वारा कोई संस्था या संगठन (Organisation) निर्धारित न्यूनतम पूंजी (Minimum Fund) के निवेश के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पाद (Product) का विस्तार कर सकता है। ई-कॉमर्स के निम्न उदाहरण हैं -   Online Shopping, Electronic Payment, Online Auctions, Internet Banking, Online Ticketing, आदि।

25. सुपरमार्केट्स' डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर_______टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं। [L.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (a) P-O-S
Solution:P-O-S (Point of Sale) समय और स्थान को दिखाता है, जहां पर भुगतान किया जाता है। सुपरमार्केट्स, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट्स आदि में प्रयुक्त होने वाले कंप्यूटर P-O-S टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं।

26. डिजिटल भुगतान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2018]

1. भीम (BHIM) ऐप उपयोग करने वाले के लिए यह ऐप यू.पी.आई. (UPI) सक्षम बैंक खाते से किसी को धन का हस्तांतरण करना संभव बनाता है।

2. जहां एक चिप-पिन डेबिट कार्ड में प्रमाणीकरण के चार घटक होते हैं, भीम ऐप में प्रमाणीकरण के सिर्फ दो घटक होते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?

Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:भीम (BHIM: Bharat Interface for Money) एक UPI आधारित भुगतान इंटरफेस है, जी एकल पहचान जैसे मोबाइल नंबर या नाम के प्रयोग द्वारा रियल टाइम में धन का हस्तांतरण संभव बनाता है। भीम ऐप में प्रमाणीकरण (Authentication) या सत्यापन के तीन स्तर (Three layer) है। पहला स्तर डिवाइस आईडी तथा मोबाइल नंबर है. दूसरा स्तर यह बैंक अकाउंट है, जिसे प्रयोतर (User) भीम ऐप से लिंक करता है, जबकि अंतिम स्तर के रूप में LIPI विन है, जो किसी लेन-देन को पूरा करने के लिए आवश्यक है। इसके विपरीत चिप-पिन डेबिट कार्ड में प्रमाणीकरण (Authentication) के केवल दो घटक (Component) होते हैं। अतः कथन (2) असत्य है।

27. स्मार्ट कार्ड है一 [R.B.L. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (a) माइक्रोमोसेसर कार्ड
Solution:स्मार्टकार्ड एक प्रकार माइक्रोप्रोसेसर कार्ड है।

28. शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है- [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2006]

Correct Answer: (d) ई-गवर्नेन्स
Solution:शासन व्यवस्था की प्रक्रिया (Process) को संगणक (Computer) के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा आम जनता तक पहुंचाना 'ई-प्रशासन' (E-Governance) कहलाता है। ई-प्रशासन की मदद से सेवाओं को तेजी से प्रदान किया जा सकता है। उनकी उत्पादकता (Productivity) एवं प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सकता है तथा उन्हें नागरिक केंद्रित (Citizen Centric) बनाया जा सकता है।

29. 'डेटा' का एकवचन क्या है? [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2006]

Correct Answer: (a) डेटम
Solution:डेटा का एकवचन डेटम (Datum) होता है।

30. सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूल
Solution:सिम (SIM) शब्द 'सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्‌यूल (Subscriber Identity Module) का लघुरूप (Short Form) है। यह एक एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) है, जिसमें मोबाइल फोन या कंप्यूटरों पर मोबाइल टेलिफोनी के लिए आवश्यक 'सर्विस सब्स्क्राइबर की संचित रहती है।