Correct Answer: (d) इंटरनेट की सहायता से उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना
Solution:ई-कॉमर्स द्वारा इंटरनेट के माध्यम से उत्पाद एवं सर्विस को खरीदा एवं बेचा जाता है। ई-कॉमर्स के प्रयोग द्वारा कोई संस्था या संगठन (Organisation) निर्धारित न्यूनतम पूंजी (Minimum Fund) के निवेश के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पाद (Product) का विस्तार कर सकता है। ई-कॉमर्स के निम्न उदाहरण हैं - Online Shopping, Electronic Payment, Online Auctions, Internet Banking, Online Ticketing, आदि।