Correct Answer: (b) इंटेलसेंट
Solution:यूथसैट, रूस-भारत का वैज्ञानिक शैक्षिक कृत्रिम उपग्रह है। ओशियन सैट महासागरीय अनुप्रयोगों के लिए निर्मित उपग्रह है। एस्ट्रोसैट खगोलीय शोध को समर्पित भारत की पहली वेधशाला (Observatory) है। इसका प्रक्षेपण 28 सितंबर, 2015 को पीएसएलवी द्वारा किया गया, जबकि इंटेलसैट एक संचार उपग्रह (Communication Satellite) सेवा प्रदाता है।