कंप्यूटर : एक परिचय (Part – III)Total Questions: 5011. क्वांटम कंप्यूटर किस पर आधारित है?(a) क्वांटम बिट(b) क्यूबिट(c) क्वांटम यांत्रिकी(d) बिट्सCorrect Answer: (c) क्वांटम यांत्रिकीSolution:क्र्वाटम कंप्यूटर (Quantam Computer) क्वांटम यांत्रिकी पर आधारित होते हैं। यह कंप्यूटर गणना (Calculation) करने के लिए कंप्यूटर चिपों के स्थान पर परमाणुओं का प्रयोग करते हैं।12. एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013](a) मेनफ्रेम(b) सुपर कंप्यूटर(c) नोटबुक कंप्यूटर(d) इम्बेडेड कंप्यूटरCorrect Answer: (d) इम्बेडेड कंप्यूटरSolution:डिजिटल घड़ी इम्बेडेड कंप्यूटर (Special Purpose Computer) प्रणाली द्वारा संचालित (Operate) होती है।13. स्कूल और कॉलेज में अभिलेख तैयार करने के लिए किस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है?(a) विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर(b) सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर(c) (a) और (b) दोनों(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) सामान्य उद्देश्य कंप्यूटरSolution:स्कूल और कॉलेज में अभिलेख तैयार करने के लिए सामान्य उद्देशीय कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।14. विशिष्ट उद्देश्यीय कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है-(a) कृषि विज्ञान में(b) मौसम विज्ञान में(c) अंतरिक्ष विज्ञान में(d) सभी मेंCorrect Answer: (d) सभी मेंSolution:विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर का उपयोग कृषि विज्ञान, मौसम विज्ञान, • अंतरिक्ष विज्ञान आदि स्थानों पर किया जाता है।15. पद 'PC-XT' का आशय है- [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2010](a) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटर्नल टेक्नोलॉजी(b) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटेंडेड टेक्नोलॉजी(c) पर्सनल कंप्यूटर एक्सपैंडिड टेक्नोलॉजी(d) पर्सनल कंप्यूटर एम्बेडिङ टेक्नोलॉजीCorrect Answer: (b) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटेंडेड टेक्नोलॉजीSolution:IBM द्वारा मार्च, 1983 में IBM PC-XT' नामक कंप्यूटर बाजार में लांच किया गया। PC-XT का आशय है- Personal Computer Extended Technology.16. किस प्रकार के कंप्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है? [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2007](a) सुपर कंप्यूटर(b) मिनी कंप्यूटर(d) माइक्रो कंप्यूटर(d) माइक्रो कंप्यूटरCorrect Answer: (d) माइक्रो कंप्यूटरSolution:आजकल सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाले कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर हैं। इसके अंतर्गत डेस्कटॉप कंप्यूटर, 'गेम कंसोल्स' (Game Consoles), लैपटॉप, नोटबुक, टैबलेट कंप्यूटर, स्मार्टफोन्स, PDAs इत्यादि आते हैं।17. पर्सनल कंप्यूटर की स्पीड ...... में मापी जाती है। [LIC AÃO EXAM-2016 (Online)](a) मेगाबाइट(b) नैनोसेकंड(c) मेगाहर्ट्ज़(d) मिलीसेकंडCorrect Answer: (c) मेगाहर्ट्ज़Solution:पर्सनल कंप्यूटर की स्पीड मेगाहर्ट्ज में मापी जाती है।18. 'मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ है: [LIC AAO EXAM-2016 (Online)](a) सौ साइकिल्स प्रति मिनट(b) एक हजार साइकिल्स प्रति सेकंड(c) बिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड(d) मिलियंस साइकिल्स प्रति मिनट(e) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंडCorrect Answer: (e) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंडSolution:मेगाहर्ज या MHz शब्द का अर्थ मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड (Millions cycles per second) है।19. भारत में विकसित सर्वप्रथम सुपरकंप्यूटर है : [EMRS JSA 17.12.2023-II](a) आर्यभट्ट (ARYABHATTA)(b) विशाल (VISHAL)(c) बुद्ध (BUDDHA)(d) परम (PARAM)Correct Answer: (d) परम (PARAM)Solution:अमेरिका द्वारा भारत को (क्रे) सुपर कंप्यूटर देने से इनकार करने के बाद 1980 के दशक के अंत तक भारत में सुपरकंप्यूटर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भारत में विकसित सर्वप्रथम सुपरकंप्यूटर परम है, जो पुणे स्थित सी-डैक द्वारा अभिकल्पित एवं निर्मित सुपर कंप्यूटर की एक श्रृंखला है।20. भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015](a) रघुनाथ माशेलकर(b) विजय भटकर(c) जयंत नीर्लिकर(d) नंदन नीलेकणीCorrect Answer: (b) विजय भटकरSolution:विजय पाण्डुरंग भटकर (Vijay Pandurang Bhatkar) को भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक (Inventor) कहा जाता है। उन्होंने वर्ष 1991 में भारत के पहले सुपर कंप्यूटर परम 8000 के…Submit Quiz« Previous12345Next »