कंप्यूटर : एक परिचय (Part – III)

Total Questions: 50

41. डिजिटल कंप्यूटर______ गणना (Calculation) करते हैं।

Correct Answer: (d) अंकों की
Solution:डिजिटल कंप्यूटर अंकों की गणना करते हैं। डिजिटल कंप्यूटर वो अंकों 0 अथवा 1, जिसे बाइनरी संख्या पद्धति (Binary Number system) कहते हैं, पर आधारित कार्य करते हैं।

42. भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था? [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-1) परीक्षा, 2011]

Correct Answer: (d) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकता
Solution:भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर HEC-2M भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, (Indian Statistical Institute) कलकता (अब कोलकाता) में वर्ष 1956 में स्थापित किया गया था।

43. आजकल की कंप्यूटर भाषा में, ए आई (A1) का लोकप्रिय पूरा नाम है: [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-1]

Correct Answer: (a) Artificial Intelligence
Solution:कंप्यूटर भाषा में, ए आई (AI) का लोकप्रिय पूरा नाम कृत्रिम बुद्धि मत्ता (Artificial Intelligence) है। यह इंसानों की प्राकृतिक बुद्धिमत्ता को मशीनों में बदलने का प्रयास करता है जिससे वे बुद्धिमानी से व्यवहार कर सके। सीरी, गुगल नोड, एलेक्सा जैसे इंटेलिजेंस डिजिटज पर्सनल असिस्टेंट उपकरण, एआई (Al) द्वारा संचालित होते है।

44. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम भारत में ई-गवर्नेस (egovernance) के लिए आरंभिक विधिक ढांचा उपलब्ध कराता है ? [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-1]

Correct Answer: (d) (IT Act, 2000) आई टी अधिनियम, 2000
Solution:आई-टी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000) भारत में ई-गवर्नेस के लिए आरंभिक विधिक ढॉचा (initial legal Framework) उपलब्ध कराता है। इस अधिनियम का वर्ष 2008 में संशोधन किया गया, जिसे आई टी (संशोधन) अधिनियम 2008 के नाम से जाना जाता है।

45. निम्न में से कौन डेस्कटॉप पर दिन व समय रखता (Consist) है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (d) टास्क बार
Solution:कंप्यूटर सिस्टम में टास्क बार डेस्कटॉप पर दिन व समय (Date & Time) रखता है।

46. कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है? [S.B.I. (C.G) 07.10.12]

Correct Answer: (b) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता।
Solution:विकल्प (a), (c) और (d) कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए आवश्यक हैं, जबकि विकल्प (b) कंप्यूटर साक्षरता से सीधे संबंधित नहीं है।

47. भारत का IT वर्ष अस्तित्व में आया ? [UPP Radio Head Operator-2022 31/01/2024 (1st Shift)]

Correct Answer: (d) 2000
Solution:भारत का IT अधिनियम वर्ष 2000 में अस्तित्व में आया जिसे Information Technology Act 2000 के नाम से जानते है।

48. ITA-2000 का पूर्ण रूप क्या है? [UPP Radio Head Operator Exam-2022 31/01/2024 (1st Shift)]

Correct Answer: (c) इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट- 2000
Solution:ITA-2000 का पूर्ण सरूप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 (सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000) है। इसे वर्ष 2008 में संस्रोधित किया गया था।

49. कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर कहलाता है, यदि यह सक्षम हो केवल- [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा, 19 जनवरी, 2017 (11-पाली)]

Correct Answer: (a) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में
Solution:कोई व्यक्ति कंप्यूटर सवार' कहलाता है, यदि वह केवल आवश्याक अनुप्रयोगों (Applications) को चलाने में सक्षम हो। ये आवश्यक अनुप्रयोग ऐसे होते हैं, जो प्रयोगकर्ता (User) को उनके कार्यों में सहयोग करते हैं, जैसे वेब ब्राउजर एवं एम. एस. ऑफिस इत्यादि।

50. ..........,सद्य अनुक्रिया संचार (रीयल-टाइम कम्यूनिकेशन) के लिए एक वीडियो कोलैबोरेशन टूल है? [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2 Shift)]

Correct Answer: (a) जूम
Solution:जूम (Zoom) सथ अनुक्रिया संचार (Real Time Communication) के लिए एक वीडियों कोलैबोरेशन दूल है। AnyDesk के माध्यम से दूरस्थ व्यक्ति के साथ सीधे संवाद करने में आप कनेक्ट हो सकते हैं। एक हॉकर वर्चुअल नेटवर्क बनाकर कंटेनरों को एक-दूसरे के साथ संवाद करने देता है। बीएमवेयर एक वर्चुअलाइजेशन और क्लाउड कंप्यूटिंग सॉफ्टवेयर प्रदाता है।