Correct Answer: (d) (IT Act, 2000) आई टी अधिनियम, 2000
Solution:आई-टी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000) भारत में ई-गवर्नेस के लिए आरंभिक विधिक ढॉचा (initial legal Framework) उपलब्ध कराता है। इस अधिनियम का वर्ष 2008 में संशोधन किया गया, जिसे आई टी (संशोधन) अधिनियम 2008 के नाम से जाना जाता है।