कंप्यूटर : एक परिचय (Part – I)

Total Questions: 50

41. कंप्यूटिंग पॉवर की दी गई मात्रा की लागत कंप्यूटर प्रौद्योगिकी में प्रगति के साथ नाटकीय ढंग से- [S.B.I. (C.G.) 03.06.12 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (e) घट गई है
Solution:कंप्यूटिंग पॉवर की दी गई मात्रा की लागत कंप्यूटर प्रौद्योगिकी (Technology) में प्रगति के साथ नाटकीय ढंग से घटती गई है।

42. निर्वात ट्यूब (Vacuum Tube) का उपयोग कब हुआ था? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) प्रथम पीढ़ी
Solution:निर्वात ट्यूब (Vacuum Tube) का उपयोग प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ था।

43. प्रथम पीढ़ी (First Generation) के कंप्यूटर का निर्माण किसने किया?

Correct Answer: (c) दोनों (a) व (b)
Solution:प्रथम पीढ़ी (First Generation) के कंप्यूटर का निर्माण जे. प्रेस्पर एकर्ट एवं जॉन म्युचली ने किया था।

44. एनीऐक (ENIAC) की खोज हुई थी-

Correct Answer: (a) प्रथम पीदी में
Solution:एनिऐक (ENIAC) की खोज प्रथम पीढ़ी (First Generation) में हुई थी। यह पहला व्यावहारिक प्रयोग वाला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था।

45. कंप्यूटर की किस पीढ़ी में प्रोग्रामिंग के लिए यांत्रिक (मैकेनिकल) भाषा का प्रयोग किया गया था? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 12 अप्रैल, 2016 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) पहली
Solution:कंप्यूटर के विकास क्रम की अब तक कुल पांच पीढ़ियां हुई हैं। पहली पीढ़ी में प्रोग्रामिंग के लिए यांत्रिक भाषा (Mechanical Language) का प्रयोग किया गया था। इनपुट के लिए इनमें पंचकार्ड एवं पेपरटेप का उपयोग किया जाता था और आउटपुट प्रिंटर के द्वारा प्रिंट किया जाता था।

46. यूनिवैक (UNIVAC) का विस्तारित रूप क्या है ? [IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)]

Correct Answer: (a) यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कंप्यूटर
Solution:यूनिबैंक (UNIVAC) का विस्तारित रूप यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कंप्यूटर है।

47. वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कंप्यूटर था- [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2011]

Correct Answer: (c) यूनिवाँक
Solution:यूनिवॉक 1 (UNIVAC I) जिसे यूनिवॉक (यूनिवैक) के साधारण नाम से जाना जाता है, विश्व का प्रथम कंप्यूटर है जिसका उत्पादन अमेरिका में वाणिज्य प्रयोग के लिए किया गया था। प्रथम यूनिवॉक वर्ष 1951 में अमेरिका के जनगणना ब्यूरो (Census Bureau) को प्रदत्त किया गया था।

48. पहला डिजिटल कंप्यूटर UNIVAC-I किस पीढ़ी में निर्मित हुआ था?

Correct Answer: (a) प्रथम पीढ़ी
Solution:पहला डिजिटल कंप्यूटर UNIVAC-I को प्रथम पीढ़ी में विकसित किया गया था।

49. UNIVAC तथा ENIAC कंप्यूटर उदाहरण है- [R.R.B.-J.E. Exam 4th Sep., 2015 (II-Shift)]

Correct Answer: (a) प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर उपकरण का
Solution:UNIVAC और ENIAC कंप्यूटर प्रणाली के कंप्यूटिंग उपकरणों (Computing Devices) के उदाहरण हैं। प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में स्मृति (Memory) के लिए चुंबकीय ड्रम (Magnetic Drum) के लिए वैक्यूम ट्यूबों (Vacuum Tube) का इस्तेमाल किया जाता था। पहली पीढ़ी के कंप्यूटर मशीनी भाषा (Machine Language) पर निर्भर थे। सबसे कम स्तर की प्रोग्रामिंग भाषा कंप्यूटरों द्वारा समझी जाने वाली थी, जिसके कारण एक समय में केवल एक ही समस्या हल कर सकते थे।

50. Automatic Calculator किस पीढ़ी (Generation) का उदाहरण है?

Correct Answer: (a) प्रथम पीढ़ी
Solution:ऑटोमैटिक कैलकुलेटर (Automatic Calculator) प्रथम पीढ़ी (First Generation) का उदाहरण है।