कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी Part – II

Total Questions: 50

11. डेस्क-टॉप छपाई के लिए आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है? [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

Correct Answer: (c) लेजर प्रिंटर
Note:

डेस्क-टॉप प्रकाशन या डीटीपी, प्रकाशन की आधुनिकतम तकनीक है. जिसके आने के कारण प्रकाशन का कार्य कम खर्च में एवं अत्यंत सुविधा के साथ होने लगा है। डेस्क-टॉप प्रकाशन के तीन मुख्य अवयव है- (i) व्यक्तिगत कंप्यूटर, (ii) पेण-लेआउट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर तथा (iii) अच्छी गुणवत्ता वाला एक प्रिंटर, मुख्यतः लेजर प्रिंटर।

 

12. डेजी व्हील प्रिंटर का प्रकार है- [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

Correct Answer: (d) इम्पैक्ट
Note:

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर, डेजी हील प्रिंटर, लाइन प्रिंटर इत्यादि समधात मुद्रण यंत्रों (Impact Printers) की श्रेणी में आते है।

 

13. इंटरनेट पर www का अर्थ है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) वर्ल्ड वाइड वेब
Note:

www tf World Wide Web या विश्वव्यापी वेब, जिसे सामान्यतः देब कहा जाता है. आपस में परस्पर जुड़े हुए हाइपरटेक्स्ट दस्तावेजों को इंटरनेट द्वारा प्राप्त करने की प्रणाली है। अंग्रेज वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-सी वर्ष 1989 में विश्वव्यापी वेब का आविष्कार किया था।

 

14. www का विस्तृत रूप है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2015 U.P.P.C.S. (Mains) 2010 Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) पर्ल्ड वाइड वेब
Note:

www tf World Wide Web या विश्वव्यापी वेब, जिसे सामान्यतः देब कहा जाता है. आपस में परस्पर जुड़े हुए हाइपरटेक्स्ट दस्तावेजों को इंटरनेट द्वारा प्राप्त करने की प्रणाली है। अंग्रेज वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-सी वर्ष 1989 में विश्वव्यापी वेब का आविष्कार किया था।

 

15. निम्नलिखित में से कौन वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कारक माना जाता है? [I.A.S. (Pre) 2007 U.P.P.C.S. (Pre) 2011 M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) टिम बर्नर्स-ली
Note:

www tf World Wide Web या विश्वव्यापी वेब, जिसे सामान्यतः देब कहा जाता है. आपस में परस्पर जुड़े हुए हाइपरटेक्स्ट दस्तावेजों को इंटरनेट द्वारा प्राप्त करने की प्रणाली है। अंग्रेज वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-सी वर्ष 1989 में विश्वव्यापी वेब का आविष्कार किया था।

 

16. www का आविष्कारक कौन है? [M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (b) टिम बर्नर्स-ली
Note:

www tf World Wide Web या विश्वव्यापी वेब, जिसे सामान्यतः देब कहा जाता है. आपस में परस्पर जुड़े हुए हाइपरटेक्स्ट दस्तावेजों को इंटरनेट द्वारा प्राप्त करने की प्रणाली है। अंग्रेज वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-सी वर्ष 1989 में विश्वव्यापी वेब का आविष्कार किया था।

 

17. वर्ल्ड वाइड वेब (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू) एक हाइपर मीडिया सिस्टम है, क्योंकि यह- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

Correct Answer: (b) दूसरे कंप्यूटर संसाधनों को जोड़ता है।
Note:

वर्ल्ड वाइड वेब (www) आपस में जुड़े Hypertext दस्तावेजों को इंटरनेट द्वारा प्राप्त करने की प्रणाली है। एक वेब ब्राउजर की सहायता से हम उन वेब पन्नों को देख सकते हैं, जिनमें टेक्स्ट, इमेज, वीडियो एवं अन्य मल्टीमीडिया होते हैं और हाइपरलिंक की सहायता से पन्नों के बीच आवागमन कर सकते हैं।

 

18. कंप्यूटर पर लिखित लिंक्ड जानकारी के संग्रह को, जो इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होती है. कहा जाता है। [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) वर्ल्ड वाइड वेब
Note:

कंप्यूटर पर लिखित लिंक्ड जानकारी के संग्रह को, जो इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होती है, वर्ल्ड वाइड वेब कहा जाता है।

19. किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की।

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की।

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की।

4. एक अत्याधुनिक संरचना की।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

Correct Answer: (d) चारों सभी
Note:

किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ-साथ अत्याधुनिक संरचना और वित्तीय संसाधनों की भी आवश्यकता होती है, साथ ही कर्मचारियों को कंप्यूटर के प्रयोग हेतु प्रशिक्षित भी करना होता है।

 

20. निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है- [U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (c) प्रकाशीय भण्डारण
Note:

 

साइबर स्पेस, अपलोड तथा मोडेम शब्दावलियां सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित है। परंतु प्रकाशीय भंडारण कंप्यूटर अभियांत्रिकी से संबंधित है।