कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी Part – II

Total Questions: 50

21. निम्नांकित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी परिभाषिकी नहीं है? [U.P.P.C.S.(Mains) 2002]

Correct Answer: (d) पिनाका
Note:

'विनाका मल्टी बैरेल रॉकेट लांचर है, जो प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम से संबंधित है। पिनाका प्रणाली द्वारा सेकंड में 12 रॉकेट एक साथ दागे जा सकते हैं। इसमें रॉकेट रखने, उसका प्रोपण तथा उसको दागने के लिए एक वाहन भी है

22. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Note:

कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी के संदर्भ में प्रोटोकॉल कंप्यूटरों के बीच सूचना विनिमय करने के लिए नियमों का एक सेट है। कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में लॉगइन (login) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अपनी पहचान साबित कर किसी कंप्यूटर या सुविधा के प्रयोग का अधिकार प्राप्त कर सकता है। आर्ची (Archie) इंटरनेट आधारित एक खोज सुविधा (Search facility) है।

 

23. डाटा कम्युनिकेशन के लिए नियमों का संघ (सैट ऑफ रूल्स) कहलाते हैं- [U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

Correct Answer: (c) आर.एफ.सी.एस.
Note:

प्रोटोकॉल नियमों का ऐसा समूह होता है, जिसे किसी कंप्यूटर नेटवर्क पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बीच डाटा के आदान-प्रदान की विधि को परिभाषित करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

 

24. प्रोटोकॉलों का वह समूह जो सभी ट्रांसमिशन एक्सचेंजेज को इंटरनेट में एक ओर से दूसरी ओर भेजने को परिभाषित करता है, कहलाता है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

Correct Answer: (b) TCP/IP
Note:

TCP (Transmission Control Protocol) एक 'रूटिंग' प्रोटोकॉल होता है, जबकि IP (Internet Protocol) एक 'रूटेड' प्रोटोकॉल होता है। इंटरनेट पर जानकारी (Information) 'पैकेट्स' के रूप में होती है। TCP का कार्य इसी तरह के 'पैकेट्स' को बनाना, उन्हें व्यवस्थित क्रम में लगाना और ये सुनिश्चित करना कि कोई भी पैकेट गुम न हो, जब भी किसी पैकेट को भेजा जाता है, तो उसको एक IP Address दे दिया जाता है। इस प्रकार IP एक ऐसी प्रक्रिया है, जो हर जानकारी को उसकी सही जगह तक पहुंचाती है।

 

25. OSI रेफरेंस मॉडल की किस लेघर पर ॥ एड्रेस का प्रयोग होता है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) Network लेयर
Note:

OSI का पूर्ण रूप है-

 

Open Systems Interconnection. OSI रेफरेंस मॉडल एक 7-स्तरीय (7 layer) आर्किटेक्चर है, जिसमें प्रत्येक स्तर (each layer) का विशिष्ट कार्य निर्धारित है। ये सभी सातों स्तर सामंजस्य में कार्य करने के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक डाटा के प्रसारण को सुगम बनाते हैं।

OSI रेफरेंस मॉडल की तीसरी लेयर नेटवर्क लेयर (Network layer) है। इंटरनेट वर्क पर प्रत्येक डिवाइस को चिह्नित करने के लिए, नेटवर्क लेयर एक एड्रेसिंग स्कीम (Addressing scheme) को परिभाषित करती है। नेटवर्क लेयर द्वारा प्रेषक (Sender) एवं प्राप्तकर्ता (Receiver) के IP एड्रेस को हेडर (Header) में रखा जाता है।

IP एड्रेस अद्वितीय एवं सार्वभौमिक रूप से प्रत्येक डिवाइस को एक दूसरे से अलग (Distinghuish) करते हैं।

 

26. फिजिकल और नेटवर्क लेयर के बीच कौन-सी लेयर पाई जाती है? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

Correct Answer: (a) डाटा लिंक लेयर
Note:

OSI मॉडल के अनुसार, किसी नेटवर्क की संचार प्रणाली के आंतरिक क्रिया-कलापों को परिभाषित करने के लिए 7 परतों (7 layers) का प्रयोग किया जाता है। सबसे निम्नतम (lowest) परत फिजिकल लेयर है। इसके बाद डाटा लिंक लेयर तथा उसके बाद नेटवर्क लेबर आती है। स्पष्ट है कि फिजिकल एवं नेटवर्क लेयर के मध्य डाटा लिंक लेयर पाई जाती है।

 

27. एक नेटवर्क वातावरण में__________,जो सर्वर नहीं है। [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (d) नेटवर्क सर्वर
Note:

एक नेटवर्क वातावरण में निम्न मुख्य सर्वर शामिल होते हैं-

1. वेब सर्वर (Web Server)

2. प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Server)

3. वर्चुअल मशीन (Virtual Machine)

4. एफटीपी सर्वर (File Transfer Protocol Server)

5. अनुप्रयोग सर्वर (Application Server)6. फाइल सर्वर (File Server)

7. डाटाबेस सर्वर (Database Server)

8. मेल सर्वर (Mail Server)

9. प्रिंट सर्वर (Print Server)

10. डीएनएस सर्वर (Domain Name System Server)

11. कोलैबोरेशन सर्वर (Collaboration Server)

12. मेणिण सर्वर (Gaming Server)

13. मॉनीटरिंग और व्यवस्थापन सर्वर (Monitoring and Manage- ment Server)

जबकि नेटवर्क सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर होता है, जो एक केंद्रीय संग्राहक (Central repository) के रूप में कार्य करता है और नेटवर्क में शामिल अन्य कंप्यूटरों को विभिन्न संसाधन, जैसे हार्डवेयर एक्सेस, डिस्क स्पेस, प्रिंटर एक्सेस इत्यादि उपलब्ध कराने में सहायता करता है।

 

28. जंक ई-मेल को......... भी कहते हैं। [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) स्पैम
Note:

स्पैम को जंक ई-मेल या 'अनसोलिसिटेड बल्क मेल' (Unsolicited Bulk Mail) के नाम से भी जाना जाता है।

 

29. निम्नलिखित संक्षेप रूपों में से कौन-सा सामान्य रूप से अवांछित जंक ई-मेल का वर्णन करता है? [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (d) SPAM
Note:

दिए गए विकल्पों में से स्पैम (SPAM) अवांछित जंक ई-मेल का वर्णन करता है। स्पैम उस प्रकार के ई-मेल को कहते हैं, जो थोक में भेजा जाता है, बिना मांगे या बुलाए आ जाता है, जिसमें प्रायः विज्ञापन भरे होते हैं।

 

30. 'स्पैम' (Spam) किस विषय से संबंधित शब्द है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005 M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) कंप्यूटर
Note:

स्पैम उस प्रकार के अवांछित ई-मेल को कहते हैं, जो काफी संख्या में भेजा जाता है, बिना मांगे या बुलाए आ जाता है। इसमें प्रायः विज्ञापन भरे होते हैं। जब से ई-मेल का विकास हुआ है, स्पैम एक समस्या बनी हुई है।