कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी Part – II

Total Questions: 50

31. एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (c) ई-मेल बाम्बिंग
Note:

किसी निश्चित पते पर एक ही ई-मेल संदेश बार-बार भेजना ई-मेल बाम्बिंग कहलाता है। जबकि ई-मेल स्पेनिंग के अंतर्गत एक ही ई-मेल संदेश को सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं को भेजा जाता है।

 

32. उकडकगो (DuckDuckGo) है, एक - [M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (a) सर्च इंजन
Note:

 

डकडकगो एक सर्च इंजन है। यह सर्च इंजन यूरोप में काफी लोकप्रिय है। इसकी विशेषता है कि यह उपयोगकर्ताओं से संबंधित जानकारियों को अन्य सर्च इंजनों जैसे गूगल की भांति एकत्रित नहीं करता है।

 

33. निम्न में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है? [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (d) ऑरकुट
Note:

'ऑरकुट इंटरनेट पर एक प्रसिद्ध 'सामाजिक तंत्र व्यवस्था समूह' (Social Network) थी, जो कि गूगल समूह द्वारा वर्ष 2014 तक संचालित की गई। सर्च इंजन 'विश्वव्यापी वेब (World Wide Web) पर सूचना की खोज के लिए बनाया गया है। गूगल, अल्टाविस्टा तथा साइंस डायरेक्ट सर्च इंजन है।

 

34. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) बाइडू
Note:

प्रश्नगत विकल्पों में से बाइडू एक सर्च इंजन है, जिसका विकास चीन की बाइडू कंपनी द्वारा किया गया है।

 

35. बिंग एक वेब सर्च इंजन है, जिसका स्वामित्व और संचालन.........द्वारा किया जाता है। [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (a) माइक्रोसॉफ्ट
Note:

वर्ष 2009 में लांच किया गया बिंग एक वेब सर्च इंजन है, जिसका स्वामित्व एवं संचालन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किया जाता है।

 

36. वाहू, गूगल एवं एम.एस.एन. है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) इंटरनेट साइट्स
Note:

याहू, गूगल एवं एम. एस. एन. इंटरनेट वेबसाइट्स है।

 

37. गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) कोम
Note:

क्रोम, गूगल द्वारा विकसित किया गया वेब ब्राउजर है। इंटरनेट एक्सप्लोरर वेब ब्राउजर का विकास माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने किया है। फायरफॉक्स ब्राउजर मोजिला फाउंडेशन तथा उसकी सहायक मोजिला कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया है, जबकि सफारी एप्पल कंपनी का वेब ब्राउजर है।

 

38. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्राउजर नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (b) गूगल ऐप्स
Note:

वेब ब्राउजर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है, जो कि विश्वव्यापी वेब या स्थानीय सर्वर पर उपलब्ध लेख, छवियों, चलचित्रों, संगीत और अन्य जानकारियों इत्यादि को देखने तथा अन्य इंटरनेट सुविधाओं के प्रयोग करने में प्रयुक्त होता है। ओपेरा, विवाल्डी एवं मोजिला फायरफॉक्स वेब ब्राउजर के उदाहरण है, जबकि गूगल ऐप्स वेब ब्राउजर नहीं है।

 

39. वेब क्रॉलर को इस रूप में भी जाना जाता है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) वेब स्पाइडर
Note:

वेब क्रॉलर को वेब स्पाइडर या वेब रोबोट के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो वर्ल्ड वाइड वेब पर स्वतः (automatically) ही दस्तावेजों की खोज करता है।

 

40. WIMAX निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? [I.A.S. (Pre) 2009]

Correct Answer: (d) संचार प्रौद्योगिकी
Note:

WiMAX-Worldwide Interoperability for Microwave Access का संक्षिप्ताक्षर है। यह एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी है, जो Data के बेतार संचरण की सुविधा उपलब्ध कराती है।