Correct Answer: (d) उपरोक्त सभी
Solution:कोबोल (COBOL), पास्कल (PASCAL) और बेसिक (BASIC)- ये तीनों ही उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग कंप्यूटर भाषाएं (high-level programming languages) हैं। कुछ अन्य उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाएं है- फोरट्रॉन (FORTRAN), जावा (Java), पाइथन (Python), विजुअल बेसिक (Visual Basic) आदि।