कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी (भाग-6)Total Questions: 5021. किस प्रकार की डिजिटल फाइलें ई-मेल में संबद्ध हो सकती है ? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013](a) संगीत(b) डॉक्यूमेंट्स(c) फोटो(d) उपरोक्त सभीCorrect Answer: (d) उपरोक्त सभीSolution:संगीत (mp3 आदि), डॉक्यूमेंट (.doc आदि), फोटो (.jpeg), टेक्स्ट (.txt) तथा वीडियो (avi, mpeg आदि) आदि डिजिटल फाइलें ई-मेल में संबद्ध हो सकती है।22. निम्नलिखित में से किस प्रकार की फाइल को ई-मेल अटैचमेंट द्वारा भेजा जा सकता है? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2015](a) टैक्स्ट फाइल केवल(b) ऑडियो फाइल केवल(c) वीडियो फाइल केवल(d) उपरोक्त सभी प्रकार की फाइलCorrect Answer: (d) उपरोक्त सभी प्रकार की फाइलSolution:संगीत (mp3 आदि), डॉक्यूमेंट (.doc आदि), फोटो (.jpeg), टेक्स्ट (.txt) तथा वीडियो (avi, mpeg आदि) आदि डिजिटल फाइलें ई-मेल में संबद्ध हो सकती है।23. 'डाटा' का एकवचन क्या है? [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2006](a) डेटम(b) डॉट(c) डाटा(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) डेटमSolution:डाटा का एकवचन डेटम (Datum) होता है।24. 'ब्लॉग' शब्द दो शब्दों का संयोजन है- [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010](a) वेब-लॉग(b) वेव -लॉग(c) वेब -ब्लॉग(d) वैड-लॉगCorrect Answer: (a) वेब-लॉगSolution:'ब्लीग' (Blog) एक प्रकार की व्यक्तिगत वेबसाइट होती है। जिन्हें डायरी की तरह लिखा जाता है। हर ब्लॉग में कुछ लेख, फोटो और कुछ बाहरी कड़ियां हो सकती है। ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर तथा इस कार्य को ब्लॉगिंग कहा जाता है। ब्लॉग शब्द दो शब्दों वेब-लॉग (Web-Log) का संयोजन है।25. 'कमान्ड्स' को ले जाने की प्रक्रिया है- [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010](a) केचिग(b) स्टोरिंग(c) डिकोडिंग(d) एक्जीक्यूटिंगCorrect Answer: (d) एक्जीक्यूटिंगSolution:सीपीयू अर्थात 'सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट' कंप्यूटर का वह भाग है, जहां पर कंप्यूटर प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है। सीपीयू की संपूर्ण कार्यप्रणाली को चार भागों में बांटा गया है-(i) फेय (Fetch), (ii) डिकोड (Decode), (iii) एक्जीक्यूट (execute) और (iv) राइट बैंक (write back) या स्टोर (store)। मेमोरी से सूचनाओं एवं निर्देशों को प्राप्त करना फेचिंग कहलाता है। सूचनाओं को उन आदेशों में परिवर्तित किया जाता है, जिन्हें कंप्यूटर समझ सके तथा यह प्रक्रिया डिकोडिंग कहलाती है। आदेशों को कार्यान्वित करने की प्रक्रिया एक्जीक्यूटिंग कहलाती है।26. 'मेन्यू में ........... की सूची होती है। [M.P.P.C.S. (Pre) 2013](a) डाटा(b) ऑब्जेक्ट(c) रिपोर्ट(d) कमांडCorrect Answer: (d) कमांडSolution:मेन्यू में कमांड्स की सूची होती है।27. ___________अपने ब्राउजर में सहेजकर किसी पसंदीदा वेबसाइट को जल्दी से एक्सेस करने का एक तरीका है। [M.P.P.C.S. (Pre) 2019](a) कुकी(b) बुकमार्क(c) ब्लॉग(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) बुकमार्कSolution:इंटरनेट ब्राउजर के संदर्भ में, बुकमार्क किसी वेब पेज के पते को सहेजने की एक विधि है। किसी वेब पेज को बुकमार्क करने के बाद उसे शीघ्रता (quickly) से बार-बार खोला जा सकता है।28. वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है- [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010](a) एड्रेस लाइन्स पर(b) डाटाबेस पर(c) डिस्क स्पेस पर(d) ये सभीCorrect Answer: (c) डिस्क स्पेस परSolution:किसी भी निर्देश, सूचना अथवा परिणाम को संचित करके रखना ही स्मृति कहलाता है। कंप्यूटर के सीपीयू में होने वाली समस्त क्रियाए सर्वप्रथम स्मृति में जाती है। आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टमों में हार्ड डिस्क तथा रैम मेमोरी के मध्य सूचना का आदान-प्रदान वर्चुअल मेमोरी के माध्यम से बहुत तेजी से होता है। वर्चुअल मेमोरी का आकार हार्ड डिस्क में वर्चुअल मेमोरी हेतु आवंटित जगह पर निर्भर करता है।29. आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है- [U.P. Lower Sub. (Mains) 2015](a) इन्फॉर्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी(b) इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी(c) इन्फॉर्मेशन कोड टेक्निक्स(d) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजीCorrect Answer: (b) इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजीSolution:आईसीटी का तात्पर्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से है। आईसीटी में सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ दूरभाष संचार, प्रसारण मीडिया और सभी प्रकार के ऑडियो एवं वीडियो प्रक्रमण एवं प्रेषण शामिल होता है।30. सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2012](a) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूल(b) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन(c) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन(d) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूलCorrect Answer: (a) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूलSolution:सिम (SIM) शब्द 'सब्स्क्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल' (Subscriber Identity Module) का लघुरूप है। यह एक एकीकृत परिपथ है, जिसमें मोबाइल फोन या कंप्यूटरों पर मोबाइल टेलिफोनी के लिए आवश्यक 'सर्विस सब्स्क्राइबर की' स्टोर रहती है।Submit Quiz« Previous12345Next »