कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी

Total Questions: 50

31. 'ब्लूटूथ तकनीक अनुमति देती है - [U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

Correct Answer: (d) उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण
Note:

ब्लूटूथ विनिर्देशन का विकास सर्वप्रथम वर्ष 1994 में हार्टसन ने किया। ब्लूटूथ वायरलेस संचार का प्रोटोकॉल है। मोबाइल फोन, लैपटॉप, संगणक, प्रिंटर, डिजिटल कैमरा जैसे उपकरण इसके माध्यम से जुड़कर जानकारी विनिमय कर सकते हैं। इसमें रेडियो तरंग का उपयोग किया जाता है।

32. ब्लूटूथ (Bluetooth) तथा वाई-फाई (Wi-Fi) के बीच क्या अंतर है? [I.A.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (a) ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो-आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है, जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।
Note:

ब्लूटूथ वावरलेरा संचार के लिए एक प्रोटोकॉल है। ब्लूटूथ उपकरण रेडियो संचार प्रणाली का प्रयोग करते हैं। इसलिए इन्हें लाइन ऑफ-साइट में रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ब्लूटूथ 2.402 GHz से 2.480 GHz की रेंज में रेडियो फ्रीक्वेसी स्पेक्ट्रम का प्रयोग करता है। वाई-फाई IEEE 802.11 स्टैंडर्ड दर आधारित प्रौद्योगिकी है, जिसमें 2.4 GHz, 3.6 GHz तथा 5GHz फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम का प्रयोग किया जाता है। IEEE 802.11, वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क की संस्थापना एवं उसकी कार्यप्रणाली निर्धारित करने हेतु स्टैंडर्ड का समूह है। वाई-फाई तकनीक की सहायता से लोकल एरिया नेटवर्क को बिना तार के स्थापित करना संभव हो सका है।

 

33. ब्लूटूथ तथा वाई-फाई में निम्नलिखित में से कौन-सा अंतर सही है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (a) ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है, जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।
Note:

ब्लूटूथ वावरलेरा संचार के लिए एक प्रोटोकॉल है। ब्लूटूथ उपकरण रेडियो संचार प्रणाली का प्रयोग करते हैं। इसलिए इन्हें लाइन ऑफ-साइट में रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ब्लूटूथ 2.402 GHz से 2.480 GHz की रेंज में रेडियो फ्रीक्वेसी स्पेक्ट्रम का प्रयोग करता है। वाई-फाई IEEE 802.11 स्टैंडर्ड दर आधारित प्रौद्योगिकी है, जिसमें 2.4 GHz, 3.6 GHz तथा 5GHz फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम का प्रयोग किया जाता है। IEEE 802.11, वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क की संस्थापना एवं उसकी कार्यप्रणाली निर्धारित करने हेतु स्टैंडर्ड का समूह है। वाई-फाई तकनीक की सहायता से लोकल एरिया नेटवर्क को बिना तार के स्थापित करना संभव हो सका है।

 

34. गूगल की मुफ्त पब्लिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है- [U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

Correct Answer: (b) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
Note:

गूगल द्वारा भारत में पहली बार मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मुफ्त पब्लिक वाई-फाई सेवा आरंभ की गई। इस हेतु गूगल ने सरकारी कंपनी रेलटेल कॉर्प से समझौता किया है।

 

35. हाल ही में समाचारों में आने वाले 'LIFI' के संदर्भ में निम्नलिखित कन्धनों में से कौन-सा/से सही है/है? [I.A.S. (Pre) 2016]

1. यह उच्च गति डाटा संचरण के लिए प्रकाश को माध्यम के रूप में प्रयुक्त करता है।

2. यह एक बेतार प्रौद्योगिकी है और 'WiFi' से कई गुना तीव्रतर है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

 

Correct Answer: (c) 1 और 2 दोनों
Note:

लाई-फाई तथा वाई-फाई दोनों ही तकनीकों में डाटा का प्रसारण विद्युत-चुंबकीय रूप से होता है। हालांकि वाई-फाई तकनीक में रेडियो तरंगों का प्रयोग किया जाता है. जबकि लाई-फाई दृश्य प्रकाश पर आधारित तकनीक है। लाई-फाई एक वायरलेस संचार तकनीक है, जो वाई-फाई की तुलना में लगभग 100 गुना अधिक तीव्रतर है।

 

36. लाई-फाई के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (e) (b & d)
Note:

वर्ष 2011 में जर्मनी के भौतिक विज्ञानी 'हेराल्ड हास' (Harald Haas) ने 'लाई-फाई' (Li-Fi) तकनीक प्रस्तावित की थी। लाई-फाई एक वायरलेस ऑप्टिकल नेटवर्किंग तकनीक है, जिसमें डाटा के संचरण के लिए प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) का उपयोग किया जाता है। लाई-फाई का पूर्णरूप 'लाइट फिडेलिटी' (प्रकाश तद्रूपता) है। भारत में 29 जनवरी, 2018 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 'लाई-फाई' का सफल परीक्षण किया गया। हालांकि प्रश्न के विकल्प (b) में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा इसका परीक्षण किए जाने का उल्लेख है, जो गलत है। लाई-फाई द्वारा 10 जीबी/सेकंड डाटा को। किमी. की परिधि में भेजा जा सकता है।

 

37. कंप्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व में पहुंचाती है. उसे कहते हैं- [U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2004]

Correct Answer: (c) इंटरनेट
Note:

इंटरनेट आपस में संबद्ध (Interconnected) कंप्यूटर नेटवर्क की एक वैश्विक प्रणाली है, जो नेटवर्क एवं डिवाइसेज के बीच संचार के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल सुइट (TCP/IP) का प्रयोग करती है। भूमि आधारित (Land-based) इंटरनेट कनेक्शन में ब्रॉडबैण्ड, फाइबर ऑपटिक्स, केबल इंटरनेट, इत्यादि शामिल हैं। लेकिन ऐसे स्थान जहां इंटरनेट अवसरंचना अल्पविकसित है, वहां सैटेलाइट इंटरनेट के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जाती है।

 

38. आभासी निजी परिपथ (Virtual Private Network) क्या है? [I.A.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) यह निजी इंटरनेट पर बना कंप्यूटर परिपथ है, जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है
Note:

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) किसी संगठन के दूरस्थ स्थान पर स्थित निजी लोकल एरिया नेटवर्क से जुड़ने का एक सुरक्षित तरीका है। जिसमें कूटलेखन तकनीक (encryption) द्वारा निजी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए इंटरनेट या किसी सार्वजनिक नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है।

 

39. खोज क्षमता, ई-मेल, समाचार, स्टॉक की कीमतें, मौसम संबंधी जानकारी, खेल और मनोरंजन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (b) पोर्टल
Note:

पोर्टल खोज क्षमता, ई-मेल, समाचार स्टॉक की कीमतें, मौसम संबंधी जानकारी, खेल और मनोरंजन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। पोर्टल का शाब्दिक अर्थ होता है-प्रवेश द्वार। इंटरनेट से जुड़ने पर कई प्रकार के पोर्टल मिलते हैं। यह अंतर्जाल के अथाह सागर में एक लंगर की तरह कार्य करता है। इन पर विभिन्न स्रोतों से जानकारियां जुटाकर व्यवस्थित रूप में उपलब्ध कराई जाती है।

 

40. तलाश है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (c) इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉगनिशन (ओ.सी.आर.) देवनागरी में सॉफ्टवेयर सी-डैक द्वारा संचालित ।
Note:

'तलाश' इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉगनिशन है। इसका संचालन सी-डैक द्वारा देवनागरी में किया जाता है