Correct Answer: (a) ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो-आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है, जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।
Note: ब्लूटूथ वावरलेरा संचार के लिए एक प्रोटोकॉल है। ब्लूटूथ उपकरण रेडियो संचार प्रणाली का प्रयोग करते हैं। इसलिए इन्हें लाइन ऑफ-साइट में रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ब्लूटूथ 2.402 GHz से 2.480 GHz की रेंज में रेडियो फ्रीक्वेसी स्पेक्ट्रम का प्रयोग करता है। वाई-फाई IEEE 802.11 स्टैंडर्ड दर आधारित प्रौद्योगिकी है, जिसमें 2.4 GHz, 3.6 GHz तथा 5GHz फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम का प्रयोग किया जाता है। IEEE 802.11, वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क की संस्थापना एवं उसकी कार्यप्रणाली निर्धारित करने हेतु स्टैंडर्ड का समूह है। वाई-फाई तकनीक की सहायता से लोकल एरिया नेटवर्क को बिना तार के स्थापित करना संभव हो सका है।